2025 Bajaj Chetak EV: बजाज ने नई Bajaj Chetak के सीरीज को लॉन्च कर दिया है। अब चेतक तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: 3501, 3502 और 3503. बजाज ने इसे नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिससे इसमें कई नए अपग्रेड के साथ कई नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। आइए जानते है Bajaj Chetak EV के नई फीचर्स, कीमत और सारे उपगराड़स को विस्तार से।
2025 Bajaj Chetak EV: कीमत
बजाज ने 35 सीरीज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है, जिसमे 3501 3502 और 3503 शामिल है। नई बजाज चेतक को शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) में पेश किया गया है। नए चेतक 3502 की कीमत 1.20 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये है, जबकि 3501 की कीमत 1.27 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। चेतक 3503 बेस मॉडल की कीमत का एलान अभी नहीं किया गया है।
2025 Bajaj Chetak EV: बुकिंग और डिलीवरी
नई चेतक 35 सीरीज के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से और डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है। दिसंबर के आखिर से 3501 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। जबकि 3502 वेरिएंट जनवरी 2025 से ग्राहकों को सौंप दिए जाएंगे।
2025 Bajaj Chetak EV: रेंज और पावर
नए बदलावों मेसे एक बैटरी का बदलाव भी है। नई चेतक ev में कंपनी ने 3.5 kwh की क्षमता वाली नया बैटरी पैक दिया है। कंपनी दावा किया है की नई बजाज चेतक सिंगल चार्ज में 153Km की रेंज देगा और अब कंपनी ने 950 वॉट के ऑनबोर्ड चार्जर दिया है। जिसमे कंपनी का कहना है की इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है।
नई बजाज चेतक की टॉप स्पीड 73 km/Hr है। इसमें 3 मोड़ दिए गए है, जिससे इसकी स्पीड और रेंज को बढ़ाया और कम किया जा सकता है। पहले की तरह इसमें साइड माउंट मोटर दी गई है, लकिन ये अब 4 kwh की हो गई है।
मिलते हैं ये फीचर्स:
अब नई बजाज चेतक में काफी सारे फीचर्स को जोड़ा गया है। नई बजाज चेतक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। जिसमे रिवर्स मोड, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, ऑटो हैज़र्ड लाइट और कंसोल से कॉल स्वीकार और अस्वीकार करने की सुविधा शामिल है।
इसके अलावा इंटिग्रेटेड मैप और रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट अलर्ट, स्पीड अलर्ट, जैसे सेफ्टी फीचर्स और बैटरी IP67 रेटेड है जो हर मौसम को जेलने में सक्षम है।
लुक्स और डिजाइन अपडेट
बजाज चेतक 35 सीरीज में तीनो ही स्कूटर के लुक्स और डिजाइन में कोई ज्यादा चेंजेस नहीं है। कुछ चेंजेस किये है, जिसमे TFT स्क्रीन, 35 लीटर का बूट स्पेस, चेतक बेचिंग के साथ एक सिल्वर स्ट्रिप भी जोड़ी गई है। इसके अलावा 80 mm सीट की लम्बाई भी बढ़ाई गई है।
इसे भी देखे: Best Dirt Bike 125cc Price In India: कीमत कीमत और फीचर्स का पूरा विवरण!
डिज़ाइन की बात करें तो काफी हद तक पहले जैसा ही है। लेकिन कंपनी ने इसके स्ट्रक्चर और बैटरी पोजिशन में सबसे बड़ा बदलाव किया है। पिछले मॉडल में बैटरी सीट के नीचे जगह लगाया गया था, लेकिन नए मॉडल में कंपनी ने इसे फ्लोर बोर्ड पर लगाया है।
2025 Bajaj Chetak EV: रंग विकल्प
बजाज चेतक का 3501 वेरिएंट पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है: पिस्ता ग्रीन, हेज़लनट, इंडिगो मेटैलिक, ब्रुकलिन ब्लैक और मैट स्कारलेट रेड।
3502 वेरिएंट में इंडिगो मेटैलिक, ब्रुकलिन ब्लैक, मैट चारकोल ग्रे और साइबर व्हाइट नामक चार रंग विकल्प मिलते हैं।
बजाज चेतक का मुकाबला
बजाज चेतक का मुकाबला एथर 450X, ओला एस1 प्रो और टीवीएस आईक्यूब एसटी से है।
बजाज चेतक रेंज क्या है?
बजाज चेतक सिंगल चार्ज में 153 किमी की रेंज प्रदान करता है।
बजाज चेतक की टॉप स्पीड क्या है?
बजाज चेतक की टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा है।
बजाज चेतक की बैटरी क्षमता क्या है?
बजाज चेतक की बैटरी क्षमता 3.5 किलोवाट घंटा है।
बजाज चेतक के टॉप मोडल की कीमत कितनी है?
बजाज चेतक टॉप मॉडल (3501) की कीमत 1.27 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।