Citroen Basalt India Launch Date Confirmed, और टाटा कर्व से होगी सीधी टक्कर

Citroen Basalt Suv कुपे को कल लॉन्च किया जाएगा। ये कार आज लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कार निर्माताओ ने कल लॉन्च करने का फैसला लिया। इसकी कीमत का भी पता हमें कल चलेगा। 

Citroen Basalt Engine

Citroen Basalt Engine

Citroen Basalt कार में आपको 1.2 लीटर का नेचुरल स्प्राइटस्प्रेड इंजन मिलता है जो 81 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और साथ ही आपको 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 108 bhp और 190 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक के विकल्प मिलेगा।

Citroen Basalt Exterior

Citroen Basalt front profile

 एक्सटीरियर की बात करे, तो सामने की प्रोफाइल की तरफ आपको ग्रिल मिल जाती है, और वह सिट्रोएन के लोगो(logo) के साथ है। DRL(daytime running lamp) आपको LED मिलते हैं और साथ ही LED  प्रोजेक्टर लैंप  भी मिल जाते हे. उसी के निचे कि तरफ आपको फॉग लैंप मिलजाते हे जो हेलोजन बल्ब है। व्हील्स की बात करे तो इसमे आपको 16 इंच के व्हील्स मिलते हैं  जो अलॉय डिजाइन के साथ आते हे और डिस्क ब्रेक(आगे की ओर) भी मिलते हैं।

Citroen Basalt ground clearance

ग्राउंड क्लियरेंस 180 MM की मिलती हे और व्हील बेस इस्का क्लास लिडिंग हैं।Orvm में आपको टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। पिछे ऊपर की ओर आपको शार्क फिन एंटीना मिलता है और 3D टेल लैंप मिलता हैं। इस कार में आपको रियर व्यू कैमरा  के साथ में पार्किंग सेंसर मिल जाता हैं। बूट स्पेस की बात करता है इस कार में आपको 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है  जिसमें आपको 15 इंच  का एक स्पेयर टायर भी मिल जाता हैं।

Citroen Basalt Interior

Citroen Basalt Interior

 गाड़ी के इंटीरियर डिज़ाइन में आपको अंतर देखने को मिलेगा C3 सीट्रॉन से। इसके डेशबोर्ड में अलग-अलग कलर देखने को मिलता है जो ब्लैक या बीच कलर से बना हुआ है। स्टीयरिंग व्हील आपको 3 स्पोक में मिलता हैं। 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हे, जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। डेशबोर्ड के बीच में आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले वायरलेस को सपोर्ट करता है। उसके साथ आपको वायरलेस चार्जिंग भी मिलती हैं।

ALSO READ :Tata Curvv EV: Explore Features, Prices & Specs

Leave a Comment