इंडिया के सुब जयादा बिकने वाली SUV Creata को कंपनी अब ev वर्जन में लॉन्च कर रही है। Creta EV दो 42kWh और 51.4kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है। ये दोनों बैटरी पैक ARAI द्वारा दावा की गई क्रमशः 390 km और 473 km की रेंज के साथ आते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमतों का ऐलान भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया जाएगा, जो आने वाली 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। चलिए इसको विस्तार से जानते है।
लुक और डिज़ाइन:
कंपनी ने आधिकारिक तस्वीरों के साथ डिटेल्स को साझा किया है। जिससे पता चलता है की,लुक्स के मामले में क्रेटा EV इसके ICE (पेट्रोल-डीजल) मॉडल के जैसा ही है। ज्यादातर हिस्सो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बदले जाने हिस्सों में फ्रंट बम्पर और रियर बम्पर है।
फ्रंट में क्लोज्ड ग्रील है के साथ फ्लैप सिस्टम दिया गया है, जो बैटरी को ठंडा करने ने मदद करगी। इसके फ्रंट में ही चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। साइड प्रोफइल में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है, जिसे प्लास्टिक की कवर दिए जायेंगे। पीछे की ओर ICE वेरिएंट जैसी ही प्रोफइल है।
बैटरी पैक और रेंज
क्रेटा ईवी को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आ रही है जिसमे 42 kWh और 51.4 kWh के बैटरी पैक शामिल है। 42 kWh की ARAI-रेटेड रेंज 390 KM है और 51.4 kWh पैक जिसकी दावा की गई रेंज 473 KM है। हुंडई ने अभी मोटर का खुलासा नहीं किया है, लकिन कंपनी का दवा है की क्रेटा इलेक्ट्रिक (लॉन्ग रेंज) 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।
चार्जिंग टाइमिंग
कम्पनी का कहना है की क्रेटा ईवी को मात्र 58 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वही 11 किलोवाट एसी चार्जर से छोटे बैटरी पैक को 4 घंटे में बैटरी को 10 प्रतिशत से पूरी तरह चार्ज कर सकता है।
Creta EV फीचर्स
Creta EV में कंपनी तीन ड्राइविंग मोड दिए हैं जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं। डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर, पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) दिया गया है, जिससे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप इत्यादि को चार्ज कर सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो Creta EV में 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग (मानक के रूप में), हिल स्टार्ट असिस्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ADAS सूट के साथ पेश किया जाना चाहिए।
कलर ऑप्शन
इस एसयूवी को 8 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है. जिसमें एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फ़िएरी रेड पर्ल, स्टारी नाइट, ओशन ब्लू मेटैलिक, ओशन ब्लू मैट, टाइटन ग्रे मैट, रोबस्ट एमराल्ड मैट, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ ओशन ब्लू मेटैलिक और 3 मैट कलर भी शामिल होने की उम्मीद हैं।
क्रेटा इलेक्ट्रिक कीमत और वेरिएंट
क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की कीमतों का ऐलान भारत मोबिलिटी एक्सपो में किया जाएगा, जो आने वाली 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है और हुंडई क्रेटा ईवी चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी- एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस।
मुकाबला
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara, महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी जैसी कारों से होगा।