दो दिन के इंतज़ार के बाद होगी Kia Syros SUV लॉन्च! जाने बुकिंग, कीमत और लॉन्‍च की जानकारी 

Kia Syros SUV को 19 दिसंबर 2024 को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। हालही में सोशल मीडिया पर किआ ने इस एसयूवी का एक नया टीजर जारी किया गया है। नए टीजर से रंग और फीचर्स की जानकारी मिल रही है। आइए जानते हैं सारे टीजर और नए टीजर से क्या जानकारी मिलती है।

जारी हुआ पांचवा टीजर की जानकारी

पांचवें टीजर में SUV एसयूवी के फ्रंट, साइड प्रोफइल, फ्लश डोर हेंडल, पैनोरमिक सनरूफ,रूफ रेन्स, शार्क फिन एंटीना, और रियर में टेल लाइट्स की जानकारी मिल रही है।

LED हेड लैम्प्स Kia Syros SUV 

बाकि सारे टीजर से पता चलता है की इसमें LED हेड लैम्प्स, फ्रंट में स्किट पलेट, LED DRLS जो कुछ हद तक ग्लोबल किआ कार्निवल जैसे लगते है। इंटरियर में रिक्‍लाइनिंग रियर सीट, सिंगल टोन इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्‍यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, स्टेयरिंग पर ADAS के बटन्स सहित कुछ और फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

Kia Syros SUV ADAS

साइड प्रोफइल में फ्लश डोर हेंडल, ORVMS पर led टर्न इंडिकेटर और अलॉय व्हील्स की जानकारी दी गई है। अलॉय व्हील्स 16 और 17 इंच के मिलने की उम्मीद है। रियर प्रोफइल में “L” शेप के LED टेल लैम्प्स और स्किट प्लेट की जानकारी दी गई है।

कितना दमदार होगा इंजन

Kia Syros SUV इंजन

आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है की इसमें 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 120 PSकी पावर और 172 Nm का टॉर्क जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ या फिर 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा है। जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

रंगों और वेरिएंट का मिल सकता है विकल्‍प

जागरण के रिपोर्ट की माने तो Kia Syros एसयूवी को आठ रंगों में पेश किया जा सकता है। जिनमें Frost Blue, Pewter Olive, Aurora Black Pearl, Intense Red, Gravity Grey, Imperial Blue, Sparkling Silver, and Glacier White Pearl जैसे रंग शामिल हैं। इसके साथ ही एसयूवी को HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX (O) और HTX+ जैसे छह वेरिएंट्स के विकल्‍प में लाया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में Kia Syros सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3XO, Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Nissan Magnite जैसी एसयूवी के साथ होगा।

कीमत और बुकिंग

अपकमिंग Kia Syros की अपेक्षित कीमत 9 लाख (ex-showroom) हो सकती है। Kia Syros की प्री-बुकिंग आप डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये के राशि दे कर इसे बुक कर सकते है।

Leave a Comment