Mahindra XEV 9e and BE 6: महिंद्रा ने अपनी नई BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV के पैक 3 (टॉप मोडल) की कीमतों का एलान कर दिया है। BE 6 के टॉप मोडल की कीमत 26.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम वही Mahindra XEV 9e के टॉप मोडल की कीमत 30.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। दोनों के टॉप मोडल की बुकिंग 14 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली है। चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी।
Mahindra XEV 9e and BE 6 price
Mahindra XEV 9e price: महेंदेरा ने दोनों ही मॉडल को तीन अलग अलग वेरिएंट में पेश करती है: पैक वन, पैक टू और पैक थ्री। XEV 9e के बेस मॉडल (पैक वन) की कीमत 18.90 लाख रूपए है, वही BE 6 के बेस मॉडल (पैक वन) की कीमत 21.90 लाख रूपए है।
टॉप मॉडल (पैक थ्री) की कीमत की बात करे तो XEV 9e पैक थ्री 79kWh की कीमत 30.50 लाख रूपए है, वही BE 6 के पैक थ्री 79kWh की कीमत 26.90 लाख रूपए है।
पावर और रेंज
एक्सईवी 9ई में 59 kWh और 79 kWh का बैटरी पैक विकल्प दिया गया है, जी सिंगल चार्ज में 542 किलोमीटर से और 656 km तक की रेंज है। महिंद्रा बीई 6 में भी 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलता है, जिन्हें एक बार फुल चार्ज में 535 किलोमीटर और 682 किलोमीटर तक की रेंज दे सकते हैं।
महिंद्रा XEV 9e 59 kWh बैटरी पैक के साथ 231 PS और 380 Nm टॉर्क पैदा करती है। जबकि बड़ी 79 kWh बैटरी के साथ 286 PS और 380 Nm पैदा करती है। आपकी जानकारी के लिए बतादे की दोनों ही बैटरी पैक का पावरट्रेन एक जैसा ही है।
बैटरी चार्जिंग टाइम
महिंद्रा XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक वाहन 175 kW DC फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करके 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो सकते हैं। वही बात करे 11 kW AC फ़ास्ट चार्जर तो ये 79 kWh के बैटरी पैक को 6-8 घंटे में 0-100% तक चार्ज हो सकती है।
140 kW चार्जर से 59 kWh की बैटरी 20 मिनट में 20-80% तक चार्ज हो सकती है। 11 kW AC फ़ास्ट चार्जर से यह 6-8 घंटे में 0-100% तक चार्ज हो सकती है।
महिंद्रा XEV 9E और BE 6 : पैक थ्री फीचर्स
महिंद्रा XEV 9e पैक थ्री एक हाई-टेक फीचर्स लॉडेड कार हैं। जैसे कि लाइटमीअप के साथ इनफिनिटी रूफ, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्रिपल 12.3-इंच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर एंटरटेनमेंट, मल्टी-ज़ोन ऑटो एसी 1400 वॉट 16 हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा इसमें इसके टॉप मॉडल में XEV 9e एसयूवी में ADAS भी दिया गया है जो 5 रडार सेंसर और एक विजन सिस्टम के समान सेटअप का इस्तेमाल करता है।
फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा बीई 6 के पैक थ्री में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-ज़ोन AC, डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जर और 1400 W 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, टॉप मॉडल में ADAS लेवल 2 भी है जो 5 रडार और एक विजन सिस्टम का इस्तेमाल करता है।
टेस्ट ड्राइव और बुकिंग
महिंद्रा ने बताया है की, आगामी 14 जनवरी से XEV 9E और BE 6 की टेस्ट ड्राइव शुरू करेगी। ड्राइव अलग-अलग फेज होगी, जिसमे 14 जनवरी, 2025 से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरू, पुणे और चेन्नई में टेस्ट ड्राइव की पेशकश करेगा। दूसरे चरण 24 जनवरी, 2025 को और 7 फरवरी, 2025 को शुरू करेंगे।
14 फरवरी से XEV 9E और BE 6 के टॉप मॉडल की बुकिंग शुरू होगी और फिर मार्च 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी और बाकी वेरिएंट की बुकिंग मार्च में शुरू की जाएगी। कम्पनी का कहना है की, दोनों एसयूवी की हर महीने 5000 यूनिट बेचने का टारगेट बनाकर चल रहे हैं।
Mahindra XEV 9E और BE 6 मुकाबला Tata Curvv EV, Tata Harrier EV and Tata Safari EV.