Royal Enfield Guerrilla 450 Roadster Launched

Royal Enfield Guerrilla 450 Roadster India में हुई लॉन्च ब्लूटूथ कनेक्ट कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स नेविगेशन के साथ, 2.49 लाख में हुई लॉन्च

Royal Enfield Guerrilla 450 Roadster Specifications:

ब्लूटूथ कनेक्ट कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स नेविगेशन के साथ साथ गोरिल्ला 450 में आपको तीन व्रिंट्स (फ्लैश,डैश और एनालॉग) देकने को मिलते है।
इसमें एक inverted Fork मिलते है जबकि हिमालयन पर telescopic Fork मिलते हे और इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं. चलिए इसके सारे फीचर्स के बारेमे जानते है-

Engine and Performance

Royal Enfield Guerrilla उसी 452 सीसी लिक्विड कूल्ड शा इंजन द्वारा संचालित है, जिसने हिमालयन 450 में अपनी शुरुआत की थी। यह वही 40 हॉर्स पावर और 40nm बनाता है, हालांकि 185 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ यह हिमालयन 450 की तुलना में 11 किलो हल्का है। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि इसमें ट्यूनिंग और गियरिंग अलग है।

Royal Enfield Guerrilla engine

कंपनी का कहना है कि गुरिल्ला के चरित्र के अनुरूप ऐसा किया गया है। Royal Enfield Guerrilla 450 Roadster के इंजन की सारी Specification नीचे टेबल में दी गई हैं

SpecificationDetails
TypeLiquid Cooled, Single Cylinder, DOHC, 4 Valves
Bore x Stroke (in mm)84 mm x 81.5 mm
Displacement452 cc
Compression Ratio11.5:1
Maximum Power40.02 PS (29.44 kW) @ 8000 RPM
Maximum Torque40 Nm @ 5500 RPM
Idle RPM1300
Top Speed 122 km/h
Mileage35-40 kmpl in city conditions and 45-50 kmpl on the highway.
LubricationSemi-Dry Sump
ClutchWet Multiplate, Slip & Assist
Gearbox6 Speed
Fuel InjectionElectronic Fuel Injection, 42mm Throttle Body, Ride by Wire System

ALSO READ: Audi Q6 E-Tron Launch Date, Review & On Road Price In India: ऑडी ने की अपनी नई धमाकेदार कार लॉन्च

Comfort and Suspension

इसमें हिमालयन पर telescopic Fork की तुलना में एक inverted Fork है, जबकि लिंक्ड मोनोशॉक वही है जो हम हिमालयन पर देखते हैं क्योंकि यह एक रोडस्टर है, जिसमें थोड़ा उठा हुआ हैंडलबार और मिडेट फुट पेग हैं।

Royal Enfield Guerrilla Suspension vs Royal Enfield Himalayan Suspension

यह एक सीधा राइडिंग पोस्चर प्रदान करता है, गोरिल्ला 450 हिमालयन की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है, इसमें एक सिंगल पीस सीट है, जिसकी सीट की ऊंचाई 780 मिमी है, जबकि हिमालयन की सीट की ऊंचाई 825 मिमी है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी है जो कि हिमालयन से 61 मिमी कम है।

Brakes and Tyres

ब्रेकिंग सेटअप में डुअल चैनल एबीएस की सहायता से दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं आगे की तरफ 310mm डिस्क है जबकि हिमालयन में 320 mm की बड़ी डिस्क है जो कि हम देखते हैं गोरिल्ला फ्लैश डैश और एनालॉग नामक तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।

Royal Enfield Guerrilla Brakes and Tyres

यह भी स्पष्ट रूप से हिमालयन से कम है, यह 17-इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. व्हील की साइज बात केरे तो ये भी हिमालयन से छोटे हे, इसमें आपको फ्रंट 140mm का तो वही हिमालियन में आपको 200 mm का पहिया मिलता है, और वही रेयर व्हील की बात केरे तो ये 150mm मिलते हे तो वही हिमालियन में आपको 20mm के मिलते हैं।

Electricals and Features

Royal Enfield Guerrilla में आपको तीन व्रिंट्स (फ्लैश,डैश और एनालॉग) देकने को मिलते है, जिसमे फ्लैश और डैश वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्ट कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स नेविगेशन के साथ एक गोल TFT instrument console है जो हम हिमालयन 450 में देखते हैं।

Royal Enfield Guerrilla TFT Instrument Concole
Royal Enfield Guerrilla Round TFT Instrument Console VS डिजिटल के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर

अधिक किफायती एनालॉग वेरिएंट में Super Metor 650 से इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमें डिजिटल के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर होता है. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करने के लिए इनसेट ट्रिपल नेविगेशन पोर्ट भी इस वैरिएंट के लिए अलग से उपलब्ध होगा।

Royal Enfield Guerrilla 450 Pricing and Variants

Royal Enfield Guerrilla 450 Variants में आपको तीन व्रिंट्स (फ्लैश,डैश और एनालॉग) देकने को मिलते है, इसके अतिरिक्त तीनों वैरिएंट में चुनने के लिए पांच रंग दिए जायेंगे हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450 Variants

Royal Enfield Guerrilla 450 Roadster price: फ्लैश वैरिएंट की कीमत 2.54 लाख रुपये है डैश की कीमत 2.49 लाख रुपये है जबकि एनालॉग वैरिएंट की कीमत 2.39 लाख रुपये है जो इसे बिक्री पर सबसे सस्ती लिक्विडकूल्ड रॉयल एनफील्ड बनाती है।

400 cc की बेताज बादशा Triumph Scrambler 400 X: कीमत, माइलेज, इंजन और फीचर्स की पूरी जानकारी