टाटा ने अपनी Tata Curvv EV को लॉन्च किया। इस कार की प्राइस 17.49लाख से स्टार्ट होगी। इस EV कार में आपको 45kwh और 55kwh के दो बैटरी पैक के ऑपक्शन मिलते हे. 45 kwh की बेटरी पैक के साथ आपको 330 km-350 km की रेंज और 55 kwh की बेटरी पैक के साथ आपको 400 km-425 km की अनुमानित रेंज मिलती है.
Tata Curvv EV specifications
Tata Curvv EV में आपको पैनारोमिक सनरूफ, 10.25 इंच इन्फ़ोर्मेंट सिस्टिम, वेन्टीलेटेड सीट, ADAS (levle2) के साथ साथ आपको इसमें आपको व्हीकल से व्हीकल चर्जिंग के साथ और भी कहि सारे फीचर मिलते हे.
Tata Curvv EV range, Battery and Motor

Tata Curvv EV आपको दो अलग अलग बत्त्र्य पैक के साथ देकने को मिलती हे. जिसमे एक 45kwh के साथ अति हे जो आपको 330-350km की अनुमानित रेंग देती हे तो वही दूसरी 55kwh के साथ आपको 400-425km की अनुमानित रेंग देगी। यह बेटरी प्रिस्मैटिक सेल्स से बानी हे. कार के सभी वेरिएंट में फ्रंट एक्सल पर 167 hp की इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है ।
जिसमे व्हील सेंटर पर अधिकतम टॉर्क 2500Nm का होगा। यह कर्व ईवी को 8.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने और 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार तक पहुँचने में मदद करती हे. टाटा का कहना है कि 70 kW के चार्जर से मात्र 15 min में 150 km की रेंज दे सकती हे और 40 min में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है ।
V2L & V2V Functionalities
टाटा ने एक नया फीचर बताया हे जिसमे कार से अन्य उपकरण भी चला सकते हे
V2 L – इसमें आप अपने अन्य उपकरण चला सकते हे, जिसमे यह कार 3.3 KVA के लोड तक को चलाने में सषम हे.
V2V- इस कार में आप इस फीचर से आप कैसे दूसरे EV व्हीकल को 5 KVA से चार्ज कर सकते हो.
Tata Curvv EV Exterior Design
Tata Curvv EV के एक्स्ट्रीयर की बात करें, तो फ्रेंट में आपको LED प्रोजेक्टर लैंप और LED बार लाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स मिलती हे जो लॉक और अनलॉक के समय एनिमेशन के साथ जलती हे. नीचे की तरफ आपको बहुत ही बढ़िया पियानो ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगी. साइड फ्रोफाइल की बात करे तो इसमें साइड ग्लास (ORVM) पैर LED टर्न इंडिगेटर के साथ निचे की और कैमरा भी मिलजाता हे जो 360 कैमरा व्यू में काम आता हे.

डोरर्स की बात करे, तो इसमें आपको फ्लश डोर हैंडल मिलते हे, जो SUV 700 में मिलते हे, और डोर हैंडल में आपको रिकवसे सेंसर मिलते हे जो पसंगेर साइड भी मिलता हे. आपको 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हे 190 mm की ग्राउंड क्लीरेंस के साथ. टायर की बात करें, तो इसमें आपको 215 /55 R18 के मिलते हैं. ये कार पानी में 450 mm तक की गहराई तक उतरने में सषम हे.
पीछे की और आपको शार्क फिन एंटीना और उसी के साथ स्पॉयलर मिलता हे. निचे की और कनेक्टेड टेल लैंप मिलता हे, उसी के साथ आपको टाटा के लोगो के साथ रेवेर्स पार्किंग कैमरा दिया गया हे. उससे निचे की और दो पार्किंग सेंसर भी दिए गए हे.
इसमें आपको इलेक्ट्रिक टैल गेट मिलता हे, जो इस कीमत पैर कोई भी suv नहीं देती। यह टेल गेट आपको जेस्टर कन्ट्रोल के साथ देखने को मिलता हे. बूट स्पेस की बात करे, तो इसमें आपको 500 लीटर का मिलता हे, जो की बड़या भी जा सकता हे. इसमें दोनों पैसेंजर सीट्स को सुला केर इस बूट स्पेस को 973 तक बढ़ाया जा सकता हे. स्पेयर टायर की बात करे, तो वो आपको अलॉय में नहीं मिलता हे और उसकी साइज में भी फरक हे. स्पेयर टायर की साइज आपको 16 इंच की मिलती है.
Tata Curvv EV Interior Design
Tata Curvv EV के इंटरियर आपको बाकि टाटा की दूसरी ev से पूरा अलग मिलने वाला हे इसमें आपको क्रोम में दूर हैंडल मिलने वाले हे अंदर की ओर और साथ ही, आपको लेदर के साथ प्लास्टिक और क्रोम का भी इस्तमाल किया गया हे. डोर पर ही आपको साइड व्यू मिरर (ORVM) के एडजेस्ट करने के लिया बटन भी मिल जाते हे. सारे कार के शीशे (window) पावर एडजेस्टेबल हे.
सीट्स की बात करे, तो ड्राइवर और आगे के पैसेंजर की सीट्स वेंटीलटेड मिलती हे. और साथ हे 6 वे (6 way) एडजेस्टेबल हे.

स्टीयरिंग व्हील आपको लेदर से कवर हे, जो ड्यूल कलर में आता हे. स्टीयरिंग व्हील पर आपको अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल (आगे की गाड़ी की गति को ध्यान में रख कर अपनी गति पर नियंत्रण करने वाला सिस्टम) मिलता हे, फ़ोन कॉल कट और रेसिव करने के बटन और वॉइस कमांड के बटन भी मिल जाते हे. इसमें आपको पडेल शिफ्टर भी देखने को मिलते हे जो रिजनरेट के लेवल को कम या ज्यादा करने के लिए हे.
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर नज़र डाले तो वो फुल डिजिटल क्लस्टर मिलता जो नोक्सोन में भी मिलता हे. इसी क्लस्टर से आप adas के फीचर भी देख सकते हे. ये क्लेस्टर पूरी तरीके से कलरफुल है. Infotainment system बात करें, तो ये आपको 31.24 cm का मिलता हे. ये आपको एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करता हे. इस कार में आपको jbl के 9 स्पीकर मिलते हे और इसी के निचे ac वेंट्स भी दिए गए हे.
Ac वेंट्स के निचे की ओर लेदर का टच देखने को मिलता हे उसी के निचे ac के कंट्रोल हे, जोकि कुछ डिजीटल और कुछ मैनुअल भी हे. उसी के साथ आपको 12v चर्जिंग सोकेट के साथ USB और C टाइप चर्जिंग सोकेट दिए गए हे। फ़्रंट में आपको लेफ्ट साइड में कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलता हे, और आर्म रेस्ट भी देकने को मिलता हे.
ऊपर की और, आपको Electrochromic mirrors मिलते हैं. उसके साथ थोड़ी ऊपर LED लाइट मिलती हे और उसी के साथ पैनारोमिक सनरूफ के कंट्रोल मिलते हे.
पीछे के डोर की बात करे तो वो आगे के डोर के जैसे ही मिलते हे. उसी की डिजाइन मिलती है. पीछे की सीट्स की बात करा तो ये सीट्स वेन्टीलेटेड नहीं मिलती हे. दोनों सीट्स के बिच में आपको आर्म रेस्ट मिल जाता हे, जिसमे कप होल्डर भी हे. दोनों सेट्स के हेडरेस्ट अर्जेस्टाबले हे जो दो ही मिलते हे.
नी रूम की बात करे तो अच्छा स्पेस मिलता हे तो व्ही हेडरूम ज्यादा नहीं मिलता, क्योंकि ये एक कूपे हे. दोनों सीट्स के सामने की और ac वेन्ट्स मिलते हे उसी के नीच आपको USB और C टाइप के चार्जिंग पोर्ट मिलजाते हे.
Tata Curvv EV Safety Features
टाटा अपनी कार के साथ सेफ्टी में कोई कमी नहीं छोड़ता हे टाटा की सारी कार्स 4 या 5 स्टार लेके आती हे हालंकि इस कार का टेस्ट अभी बाकि हे. Tata Curvv EV की सेफ्टी फीचर की बात केर तो इस कार में आपको ADAS(लेवल 2), 6 एयरबेग जैसे बड़े फीचर दिए गए हे. नीचे, हर फीचर की लिस्ट दी गई है.
ADAS L2 with 20 Advanced Features :
List of Features :
- Lane Departure Warning (LDW)
- Lane Keeping Assist (LKA)
- Adaptive Steering Assist (ASA)
- Lane Change Alert (LCA)
- Blind Spot Collision Warning (BSD)
- 360° 3D Surround View Camera System
- Blind Spot View Monitor (BSM)
- ACC with Stop & Go (ACC)
- High Beam Assist (HBA)
- Rear Cross Traffic Alert (RCTA)
- Door Open Alert on ORVM
- Driver Doze-off Alert
- Traffic Sign Recognition (TSR)
- Over Speed Alert (OSA)
- Rear Collision Warning (RCW)
- Forward Collision Warning (FCW)
- Autonomous Emergency Braking-Vehicle
- Autonomous Emergency Braking-Cyclist
- Autonomous Emergency Braking-Pedestrian
- Autonomous Emergency Braking-Intersection
- 6 Airbags
- Electronic parking brake with auto hold function
- Hill-start and descent assist
- ESP.Driver drowsiness alert system
- Blind spot monitor
- Sound alert up to 20 km/h to warn pedestrians
Tata Curvv EV Price and Variants
Tata Curvv EV Price
Tata Curvv EV Price and Variants
Variant | Price (in Rs lakh) | Real-World Range (C75) |
---|---|---|
Creative (45kWh) | 17.49 | 330-350km |
Accomplished (45kWh) | 18.49 | 330-350km |
Accomplished (55kWh) | 19.25 | 400-425km |
Accomplished+ S (45kWh) | 19.29 | 330-350km |
Accomplished+ S (55kWh) | 19.99 | 400-425km |
Empowered+ (55kWh) | 21.25 | 400-425km |
Empowered+ A (55kWh) | 21.99 | 400-425km |
Competition
Tata Curvv EV इन करो से कम्पिटिसिशन करेगी Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Honda Elevate, MG Astor, Citroen C3 Aircross, and the upcoming Citroen Basalt.
Conclusion
Tata Curvv EV ये कार उन कार प्रेमियों के लिए बेस्ट जो एक पावर फुल इंजन, आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स और एक हटके डिज़ाइन वाली कार पसंद करते हो. इस कार की कीमत पर कोई भी दूसरी कार इतने फीचर नहीं देते हे जितने ये देती हे।
ALSO READ: Audi Q6 E-Tron Launch Date, Review & On Road Price In India: ऑडी ने की अपनी नई धमाकेदार कार लॉन्च
12 thoughts on “Tata Curvv EV: Explore Features, Prices & Specs”