2024 Royal Enfield Classic 350 हुई लॉन्च बहतरीन फीचर और कलर के साथ कीमत बस इतनी

रॉयल एनफील्ड के 2024 Royal Enfield Classic 350 को लॉन्च कर दिया गया है, इस बाइक की कीमत 1,99,500 रुपये बेस मोडल से शेरू हो केर 2.30 लाख रुपये रखी गई हे जो इसके टॉप मोडल की कीमत है. आइये जानते हे इसके फीचर इंजन और बारे में.

Royal Enfield Classic 350 फीचर

Royal Enfield Classic 350 में पिछली बार से अब आपको इसमें सभी वेरिएंट पर एलईडी पायलट लाइट, हेडलाइट और टेल-लैंप के साथ उपलब्ध है, टॉप के दो वेरिएंट में एलईडी इंडिकेटर भी दिए गए हे और साथ ही इन दो मोडल में आपको स्टैन्ड्रेड रूप से ट्रिपर नेविगेशन पॉड और एडजस्टेबल लीवर भी मिलते है.

Royal Enfield Classic 350 led lights headlamp

इसमें आपको एलाय व्हील भी मिलते हे जो कुछ चुनिंदा वैरियेंट्स में ही मिलेंगे। पिछली बाइक में एकमात्र बदलाव यह है कि क्लासिक 350 अब केवल सिंगल-चैनल ABS के साथ नहीं मिल सकती है, और जिन वेरिएंट में रियर ड्रम ब्रेक था, उन्हें अब बंद कर दिया गया है।

इन्हे भी देखे: Royal Enfield Classic 350 हुई लॉन्च, धासु फीचर के साथ, जानिए क्या-क्या मिलेगा

Royal Enfield Classic 350 इंजन

नई Royal Enfield Classic 350 की इंजन में कोई बदलवा नहीं किया है, इसमें व्ही इंजन मिलता हे हो आपको पुरानी क्लासिक 350 में मिलता था जो 349 सीसी J सीरीज़ एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 6100 RPM पर 20.2 bhp और 4000 RPM पर 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

Royal Enfield Classic 350 कीमत और कलर्स

कीमत

पिचले मोडल से इन मोडल के नाम भी बदले गए हे, और साथ हे इनकी कीमत में थोडासा इजाफा भी किया है, जो कुछ इस तरह हे

वेरिएंटकीमत
हेरिटेज1,99,500 रुपये
हेरिटेज प्रीमियम2,04,000 रुपये
सिग्नल्स2,16,000 रुपये
डार्क2,25,000 रुपये
क्रोम2,30,000 रुपये
All non-RE prices ex-showroom

क्लासिक 350 का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले-डेविडसन X440, जावा 350, जावा 42 fj और होंडा CB350 से होगा।

कलर्स

Royal Enfield Classic 350 Colour

Royal Enfield Classic 350 कुल 7 कलर्स में उपलब्ध हे जो मद्रास रेड ,जोधपुर ब्लू, मेडलियन ब्रॉन्ज़, कमांडो सैंड, गन ग्रे, स्टेल्थ ब्लैक, और एमराल्ड रंग शामिल हैं।

6 thoughts on “2024 Royal Enfield Classic 350 हुई लॉन्च बहतरीन फीचर और कलर के साथ कीमत बस इतनी”

Leave a Comment