मारुती सुजुकी ने नई स्विफ्ट डिज़ायर की बूकिंग को खोल दिया है। इसकी बुकिंग आज से खोली गई है, यह चौथी पीढ़ी की डिजायर भारत में 11 नवंबर, 2024 को आधिकारिक रूप से लॉन्च होगी। कार के इंटरियर और एस्ट्रियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है। चलिए हम आपको बताए है की इसमें क्या बदलाव हुए है।
नई स्विफ्ट डिज़ायर की बूकिंग शुरुआत और प्रक्रिया
मारुति सुजुकी ने 2025 डिज़ायर की बुकिंग शुरू कर दी है, इसको अपना बनाने के लिए 11000 की राशि देनी होंगी। नई डिज़ायर को शोरूम और आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर बुक करा सकते है।
इंटीरियर और एक्सटीरियर में प्रमुख बदलाव
इंटीरियर
हाल ही में काफी सारि तस्वीरें बहार आई है, जिसमे इसके इंटीरियर और एक्सट्रीयर दोनों का खुलासा हुआ है। तस्वीरों से पता चलता है की इंटीरियर में बलेनो से काफी पार्ट लीए गए है जैसे डेशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर AC के कंट्रोल। नई डिज़ायर में सबसे बड़ा बदलाव इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने वाला है और 9-इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, जैसे फीचर दिए गए है। वही सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड सिक्स एयरबैग्स, 360° कैमरा, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, और हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलने वाले है।
एक्सटीरियर
एक्सट्रीयर पूरी तरह बदल दिया गया है। जैसा की कंपनी ने बताया की “हम स्विफ्ट और डिज़ायर दोनों को अलग करेंगे” वैसा हे कुछ देखने को भी मिलता है। डिज़ायर पूरी तरह से अलग है, जीसमें फ्रंट में LED हैसलाइट्स, LED फोग लैंप, LED DRLs (दिन में जलने वाले बल्ब) और इसमें फ्रंट ग्रिल भी बदल दी गई है। जो कुछ हद तक ऑडी A4 जैसी लगती है।
साइड प्रोफइल में 15 इंच के अलॉय व्हील मिलने वाले है जो इसे आकर्षक बनते है। साइड ग्लास (ORVM ) पर LED टर्न इंडिक्टर और 360 डिग्री के लिए एक कैमरा भी दिया गया है। डोर हेंडल बॉडी कलर और रिक्वेस्ट सेंसर के साथ आएंगे। पीछे की और LED टेल लैंप और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर मिलने वाले है।
नई सुविधाएं और प्रीमियम फीचर्स
नई डीज़र में सबसे बड़ा बदलाव सिंगल सनरूफ है, जो इसके सेगमेंट में कोई भी कार ऑफर नहीं करती है। ये इसका सबसे बड़ा फीचर है। बाकि इसमें 360 डिग्री कैमरा, LED हैसलाइट्स, LED फोग लैंप, LED DRLs (दिन में जलने वाले बल्ब), 9 इंच की एपल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी टच स्क्रीन,USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पुश बटन और कीलेस एंट्री, LED DRL और प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्क फिन एंटीना, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, इनएक्टिव इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
इंजन स्पेसिफिकेशन
इस नए मॉडल में Z-सीरीज का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जिसको हाल ही में नई नई स्विफ्ट में लगाया गया है। ये Z-सीरीज का 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट इंजन है, जो @ 5700 आरपीएम पर 81.58 PS और 4300 आरपीएम पर 111.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
कीमतें की जानकारी
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर 2025 की शुरुआती कीमत ₹6.70 लाख से ₹7.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.
2 thoughts on “11000 की राशि दे कर नई स्विफ्ट डिज़ायर की बूकिंग करे”