Brisk Origin: ब्रिस्क ओरिजिन की कीमत, बुकिंग डिटेल्स और लॉन्च की पूरी जानकारी!

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए, साल साल के अंत में BRISK ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। BRISK कंपनी की तरफ से आने वाला इस स्कूटर का नाम Brisk Origin है। इस स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रूपए है और इसे महज 333 रूपए दे कर कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। चलिए अब जानते है, इसकी फीचर्स, रेंज और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे मे।

Brisk Origin looks

BRISK EV front looks

इसके लुक्स स्पोर्टी और प्रैक्टिकल भी नज़र आते है। कंपनी ने इसे कुछ इस तरह बनाया है, जिससे ये यंग यूजर और फैमेली दोनों के लिए पेरफ़ेक्ट हो। कंपनी का कहना है, की LED हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट का लुक्स पैंथर से इंस्पायर है। जिसे स्कूटर पर देखा भी जा सकता है।

BRISK EV back looks

डिजाइन में ये एथेर जैसा दिखाई देता है। पीछे LED टेल लैंप है जिनकी डिजाइन दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग मिलती है। ग्रैब हेंडल मेट फिनिशिंग में दिया गया है और इसके बूट में भी एक LED लैंप मिलता है।

Brisk Origin: रेंज और पावर

BRISK Origin battery capacity

Brisk Origin की बैटरी केपिसिटी 4.5 kwh है और ये बैटरी पैक सेगमेंट में सबसे बड़ा है। कंपनी का कहना है की, ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 km की रेंज दे सकती है। Brisk Origin में मिड ड्राइव मोटर का यूज़ किया गया है, जो 5.5 kW की पिक पावर और 22 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करती है।

नई इलेक्ट्रिक BRISK में राइडिंग मोड्स की सुविधा दी गई है, जिनमें Eco, Ride और Brisk शामिल हैं। इसकी टॉप स्पीड 94 किमी/घंटा है, जो तेज और स्मूद राइड का अनुभव कराती है। वहीं, 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 3.6 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है, जो इसे अपने सेगमेंट की तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक बनाती है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
Riding ModesEco, Ride, Brisk
IDC Range200+ km
Top Speed94 km/h
Acceleration3.6s (0-40 kmph)
Seat Height760 mm
Seat Length740 mm
Max. Torque22 Nm
Charging Time7 hrs
Peak Power5.5 kW

Charging time

कंपनी ने Brisk Origin चार्ज करने के 750 W का चार्जर दिया है, जो मात्र 7 घंटे में इसे चार्ज कर देता है। लेकिन कंपनी से चार्जर को अलग से खरीदना होगा। कंपनी इसे स्कूटर के साथ नहीं देगी, जो एक निराश करने वाली बात है।

Brisk Origin फीचर्स

BRISK Origin fecher

Brisk Origin फीचर्स: ये 7 इंच की स्मार्ट टच स्क्रीन के साथ आता है, जिसमे ऑन बोर्ड नेविगेशन मिलता है। जो मैप बाय इंडिया का उपयोग करता है। इसे आप स्मार्ट फोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिसमे ब्रिस्क EV एप से फाइंड माए व्हीकल, नोटिफिकेशन अबाउट द व्हीकल, नेविगेशन फ्रॉम मोबाइल, स्टोर डॉक्टुमेंट और चार्जिंग स्टेटस जैसे फीचर्स को कण्ट्रोल कर सकते है।

इस स्कूटर की खास बात ये है की, इसमें 5G E-SIM के साथ WIFI भी दिया गया है। कंपनी का कहना है, “हमने इसमें खुद की डिजाइन हुई बैटरी का उपयोग किया है। अगर भविष्य में कोई बैटरी का कोई सेल खराब हो जाये तो हम उसे बदल भी सकते है।” और ये दावा और कोई भी कंपनी नहीं कर रही है, जिससे ये खास बन जाता है।

Brisk Origin: ब्रेकिंग सिस्टम

इसमें दोनों 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते है, जिसमे फ्रंट में 90/90 का टायर और रियर में 100/80 का टायर दिया गया है। वही ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 200 mm और रियर में 190 mm का डिस्क ब्रेक दिए गए है, जो कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

Brisk Origin: Price

BRISK Origin price

Brisk Origin की 1,39,000 रूपए कीमत है, जो बिना चार्जर के है। अगर इसे चार्जर के साथ ख़रीदा जाए तो तो इसकी अनुमानित कीमत 1,55,000 रूपए तक हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बतादे की चार्जर की कीमत अभी कंपनी ने नहीं बताई है। इसे महज 333 रूपए दे कर कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते है।

Brisk Origin: कलर विकल्प

BRISK Origin cooler

Brisk Origin 6 कलर विकल्प में उपलब्ध है: सिल्वर, ब्लू, ग्रीन, रेड, वाइट और पैंथर ब्लैक।

Brisk Origin Warranty

कम्पनी की ओर से Brisk Origin पर 3 साल या 30000 km की वारंटी है। वही बात करे बैटरी की तो बैटरी पर भी 3 साल या 30000 km की वारंटी है। बैटरी की वारंटी को बढ़ाया भी जा सकता है, जो 5 साल या 60000 km की वारंटी हो जाती है। मोटर पर कंपनी ने 3 साल या 36000 km तक की वारंटी है।

इसे भी पड़े: 2025 Bajaj Chetak EV: नई बजाज चेतक कीमत, बुकिंग डिटेल्स और लॉन्च की पूरी जानकारी!

Leave a Comment