Upcoming Electric Motorcycle In 2025: जानें लॉन्च डेट और कीमत!

Upcoming Electric Motorcycle In 2025: 2025 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स की दुनियां में कई नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं। इनमें कुछ कंफर्म बाइक्स हैं तो कुछ के बारे में अभी रूमर्स ही हैं। आज हम उन सभी बाइक्स के बारे में बात करेंगे Upcoming Electric Motorcycle जो 2025 में लॉन्च होने वाली है। जिसमे उनकी अनुमानित कीमत, फीचर्स, लॉन्च डेट के बारे में जानेंगे।

Upcoming Electric Zero Motorcycle

Upcoming Electric Zero Motorcycle

सबसे पहले बात करते हैं हीरो कंपनी की Zero Motorcycle की। कंपनी की इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जहां इस बाइक का लुक्स मोटोक्रॉस-स्टाइल बाइक के जैसा दखाई देता है। इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स, अपसाइड-डाउन फॉर्क्स, बेल्ट ड्राइव, और गोल हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Zero Motorcycle में 7.2 kWh बैटरी पैक होगा, जिससे यह 169 किमी की रेंज देगी। इसकी लॉन्चिंग 2025 के दूसरे हाफ में हो सकती है और कीमत लगभग 3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

Upcoming Oben Electric Motorcycle In 2025

Upcoming Oben Electric Motorcycle In 2025

दूसरे बाइक पर Oben Electric है। उम्मीद की जा रही है, की कंपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करेगी। इनमें एक 100cc सेगमेंट में होगी, जो कि मास सेगमेंट को टारगेट करेगी। दूसरी 150cc में आने वाली एक फ्लैगशिप मॉडल होगी।

100cc बाइक में 2.8 kWh बैटरी पैक होगा होने की उम्मीद है। जो इस बैटरी पैक के साथ 100 किमी की रेंज और जिसकी टॉप स्पीड 75 kmph की हो सकती है। वही इसकी अनुमानित कीमत 80,000 रुपये से शुरू हो सकती है। फ्लैगशिप मॉडल की टॉप स्पीड 110 किमी/घंटा और रेंज 150-200 km तक होगी।

Oben Electric की बाइक में 10 या 11 kw की मोटर हो सकती है और इसकी अनुमानित कीमत 180000 रूपए हो सकती है। दोनों बाइक्स को कंपनी 2025 के दूसरे या तीसरे महीने में लॉन्च हो सकती है।

Upcoming Electric Motorcycle : Ultraviolette

Upcoming Electric Motorcycle  Ultraviolette adventure

Ultraviolette अपनी नई बाइक लेकर आने वाला है, जो उनके मौजूदा F77 मॉडल से अलग होगी। ये बाइक f77 का एक एडवेंचर वेरिएंट हो सकता है, जिसे कंपनी ने एकमा शो में दिखाया था। इसमें 7-10 kWh का बैटरी पैक और 30 kW मोटर हो सकती है। बाइक की रेंज की बात करे तो 200-250 किमी की रेंज होगी। बाइक का लॉन्च जनवरी-मार्च 2025 के बीच हो सकता है, और कीमत 3.5 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

इन्हे भी देखे: BMW F 900 GS और BMW F 900 GS Adventure की धमाकेदार एंट्री: जानें नई खूबियों और कीमत!”

Upcoming Ola Electric Motorcycle

Upcoming Ola Electric Motorcycle In 2025

इसके अलावा, Ola Electric भी दो नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारीमें है। जिनमें Ola Roaster और Roaster X शामिल हैं। Roaster X किफायती मॉडल होगा, जबकि OLA Roadster Electric Motorcycle  प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। Ola कंपनी ने दोनों बाइक्स को रिवील कर दिया है। जनवरी 2025 से इनकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

Roaster X की कीमत 75000 रूपए और Ola Roaster की कीमत 105000 रूपए होने की उम्मीद है। दोनों ही वेरिएंट में 3 अलग-अलग वेरिएंट मिलेंगे। Ola Roaster जिसमे 11 kw का मोटर और टॉप स्पीड बैटरी पैक के हिसाब से मिलेगी। वही रेंज कि बात करे तो वो भी बैटरी पके के हिसाब से मिलेगी। जिनकी जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

2025 का साल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के लिए गेम-चेंजर साबित होने वाला है। हर सेगमेंट में नई और दमदार बाइक्स लॉन्च होंगी, जो परफॉर्मेंस, रेंज और डिजाइन के मामले में अलग होंगी। क्या आप भी इन Upcoming Electric Motorcycle का इंतजार कर रहे हैं? हमें अपनी राय जरूर बताएं!

Leave a Comment