2025 Honda SP 125 Launched: कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी जानकारी!

2025 Honda SP125 Lounched: हौंडा ने लम्बे इंतज़ार के बाद हौंडा SP 125 को नए अवतार में लॉन्च किया है। New Honda SP 125 अब पुराने वर्जन से करीब 9 हजार महंगा है। आइये जानते है, क्या अपडेट हुए है और इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

धांसू फीचर्स से लैस हो गई बाइक

हौंडा sp 125 में 4.2-इंच TFT स्क्रीन

हौंडा ने डिजाइन के साथ फीचर्स में काफी सारे बदलाव किए है, जिसमे सबसे बड़ा बद्लाव इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का है। अब हौंडा sp 125 में 4.2-इंच TFT स्क्रीन दिया गया है, जिसमे राइडर अब इस स्क्रीन पर वॉयस असिस्ट, कॉल/एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट, साइलेंट स्टार्टर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और कॉम्बिनेक्शन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे बदलाव किए गए है।

कैटेगरीविवरण
फीचर्स
इंस्ट्रूमेंट कंसोल4.2-इंच TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Honda RoadSync ऐप के जरिए नेविगेशन और वॉइस असिस्ट
चार्जिंग पोर्टUSB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
स्टार्ट सिस्टमसाइलेंट स्टार्टर
सेफ्टी फीचर्ससाइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर
अन्य फीचर्सपुराने संस्करण के सभी फीचर्स
इंजन अपडेट
OBD2B संगतताऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम, सर्किट मॉनिटरिंग, मिसफायर डिटेक्शन, और उत्सर्जन निगरानी
इंजन टाइप125cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड
पावर और टॉर्क10.5 Bhp @ 7500 rpm, 10.9 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
स्टार्ट-स्टॉप सिस्टमइंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, फ्यूल बचत के लिए

New Honda SP 125: इंजन अपडेट

NEW Honda SP125 बाइक अब एक ओबीडी2बी अनुपालक 124 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 10.8 ps की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क बनाता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिया है, जिससे ज्यादा माइलेज और ट्रैफिक में फ्यूल बचाने में भी आपकी मदद करता है।

SP 125 अब OBD2B संगत के साथ आती है। इस सिस्टम से गाड़ी के सर्किट कंटिन्यूटी, मिसफायर, पर्टिकुलर फिल्टर और अन्य चीजों की निगरानी करता है, ताकि इसके उत्सर्जन पर नजर रखी जा सके और अधिक माइलेज के साथ-साथ कम प्रदूषण किया जा सके।

सस्पेंशन सेटअप और ब्रेक

होंडा एसपी 125 में टेलीस्कोप फ्रॉक

होंडा एसपी 125 में टेलीस्कोप फ्रॉक और ट्विन शॉक अब्जॉर्बर का सेटअप दिया गया है। जो एक कम्फर्टबले राइड का प्रदान करते है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो ड्रम वेरिएंट में आगे और पीछे दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए है, जबकि डिस्क वेरिएंट में 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm रीयर ड्रम ब्रेक दिया गया है। दोनों ही वेरिएंट में आगे और पीछे दोनों तरफ आपको 18 इंच के पहियों के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए है।

New 2025 Honda SP 125 Price और वेरिएंट

New Honda SP 125 दो वेरिएंट में उपलब्ध है: ड्रम और डिस्क। हौंडा SP 125 ड्रम की कीमत 91,771 रुपए है, जबकि हौंडा SP 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,00,248 रुपए है। इसके पुराने वेरिएंट की कीमत से तुलना करें तो ड्रम वेरिएंट की कीमत में 4,303 रूपए और डिस्क वेरिएंट में 8,816 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

Honda SP 125 पांच रंग विकल्प उपलब्ध हैं: पर्ल इग्नीअस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक।

New Honda SP 125: डाइमेंशन

New Honda SP 125 डाइमेंशन

होंडा एसपी 125 की ऊंचाई 790 mm, लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 785 mm, ऊंचाई 1103 mm, व्हीलबेस 1285 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और कर्ब वजन 117 किलोग्राम है।

New Honda SP 125: माइलेज

कंपनी का दावा है, होंडा SP125 का माइलेज 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें 11.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ, SP125 की रेंज 600 किलोमीटर से ज़्यादा दे सकती है। 125cc बाइक के लिए ये अच्छे माइलेज के आंकड़े हैं।

New Honda SP 125: मुकाबला

होंडा SP125 का मुकाबला TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125R से है। जानकरी के लिए बतादे की 125Hero Xtreme 125R इस सेगमेंट की एकमात्र बाइक है जिसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।

इन्हे भी देखे: टीवीएस रेडर 125 VS हीरो एक्सट्रीम 125R: पावर, टेक्नोलॉजी और फीचर्स में कौन है बेहतर?

क्या लेना सही होगा? 

होंडा SP 125 एक बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ पावर फीचर्स और लुक्स का बेहतरीन मिश्रण है। होंडा एसपी 125 दैनिक आवागमन और 125cc सेगमेंट के अंदर आने वाली सबसे ज्यादा लंबी सीट वाली बाइक है। इस बाइक में आप आसानी से तीन लोग ट्रेवल कर सकते हैं।

Leave a Comment