सिंगल चार्ज पर देगी 450 km की रेंज, MG Windsor EV

MG अपनी MG विंडसर ईवी का नया टीज़र जारी किया हे जिसमे डेशबोर्ड के बिच में हम 16.5 इंच का इनफॉर्टमेंट सिस्टम देख सकते हे. जो इस सेगमेंट में दूसरी सबसे बड़ी स्क्रीन हे.

HIGLIGHT

  • MG विंडसर ईवी का नया टीज़र
  • MG विंडसर ईवी अनुमानित रेंज

MG विंडसर ईवी एक 5 सीटर कार होने वाली है तो इस कार में कम्फर्ट और फीचर की कमी नहीं होंगी. MG ने इस टीज़र में 16.5 इंच की डिस्प्ले और उसी के साथ ही 2-स्पोक स्टेयरिंग भी बताया हे. इस टीज़र की डिस्प्ले में HVAC, रेंज और बैटरी की स्थिति, Apple CarPlay, Android Auto, JioSaavn ऐप और कनेक्टेड कार जैसे फीचर के साथ दिखाई देते है.

MG WINDSOR display

MG विंडसर ईवी के स्टीयरिंग व्हील एमजी कमेंट की तरह ही लगता है, उसी के साथ ड्राइवर की भी स्क्रीन दिखाई दी है, जो भी एमजी कमेंट जैसी दिखती है। MG Wuling Cloud की बात केरे तो उसमे 8.8 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले मिलती हे। डेशबोर्ड की बात करे तो टीजर में डेशबोर्ड में लकड़ी के काम के साथ दखाई देता है। डैशबोर्ड के सेंटर में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे की साइड में AC के वेंट दिए गए हैं, उसी के साथ एंबियंट लाइट भी दी गई है।

MG WINDSOR panoramic glass ruff

MG ने अपने MG विंडसर ईवी के पहले टीज़र में एक बड़ी पैनोरमिक ग्लास छत को दिखाया था जो स्थिर रहेगी। पीछे की ओर झुकने वाली सीटें जो 135 डिग्री तक जुक सकती हे, साथ हे इसमें एक पावर्ड टेलगेट, लेवल 2 ADAS, एक 360-डिग्री कैमरा, जैसी सुविधाएँ भी मिलेंगी।

MG Windsor EV अनुमानित रेंज और बैटरी

विंडस्टर को अंतर्राष्ट्रीय बाजार वुलिंग क्लाउड नाम से जाना जाता है। वुलिंग क्लाउड ईवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आता है, पहला 37.9kWh और दूसरा 50.6kWh, जो 360 km और 460 km की दावा की गई रेंज के साथ आते है।

SpecificationDetails
Battery Capacity50.6 kWh
Range (km, CLTC)460 km
Drive MotorPermanent magnet, synchronous motor
Maximum Power / Maximum Torque100 kW (134 hp) / 200 Nm
Drive LayoutFront wheel drive

MG Windsor EV अनुमानित कीमत और प्रतिद्वंद्वी

MG की ये ईवी एक बड़ी हैचबैक होने के कारण, इस ईवी की कीमत 20 लाख तक हो सकती है। इस ईवी कार की टक्कर टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV400, टाटा पंच ईवी, टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ होगी।

1 thought on “सिंगल चार्ज पर देगी 450 km की रेंज, MG Windsor EV”

Leave a Comment