भारतीय बाजार में मिड-साइज SUV की मांग दिन दर दिन बढ़ती जा रही है। टाटा सफ़ारी, महिंद्रा XUV700 और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देने के लिए नई अल्काज़ार का अपडेट वर्जन लॉन्च होने जा रहा है. इसकी क़ीमत 9 सितंबर को घोषित की जाएगी। हालाँकि कम्पनी ने इसके फीचर और डिजाइन को पहले ही प्रर्दर्शित कर दिए है. आईये जानिए इस नई अल्काज़ार में कौन-से फ़ीचर्स मिलेंगे।
नई अल्काज़ार डिजाइन
नई अल्काज़ार सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन में किया गया है. नई अल्काज़ार में सामने की ओर अब नई ग्रिल, ‘एच’ आकार के डीआरएल्स जो हुंडई एक्सटेर जैसे दिखाई देते है और नया ड्यूल हेडलैंप सेटअप देकने को मिलता है. इसी के साथ आपको साइड प्रोफइल में आपको साइड व्यू मिरर पर साइड इंडिकेटर के साथ 360 डिग्री कैमरा और 18 इंच के अलॉय व्हील भी मिलजाते है जो काफी आकर्षित लगते है.
कार की बैक साइड में काफी बड़े बदलाव किये गए है. इसमें आपको कनेक्टेड टेल लाइट्स मिलेंगी, नया रियर स्पॉइलर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, उसी के साथ ड्यूल एग्जॉस्ट के जैसा दिखाई देने वाला एग्जॉस्ट भी है. जो इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनता है, हालाँकि गाड़ी के डाइमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं है.
इन्हे भी देखे: सिंगल चार्ज पर देगी 450 km की रेंज, MG Windsor EV
नई अल्काज़ार इंटरियर
नई अल्काज़ार में आपको ट्रे टेबल्स, पैनारॉमिक सनरूफ़, अड्ज़स्टेबल अंडर थाई सपोर्ट, ड्युअल डिजिटल स्क्रीन, अड्ज़स्टेबल हेडरेस्ट्स, पावर्ड फ्रंट सीट्स, सेंट्रल एसी वेंट्स और ड्युअल यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट्स के साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सेकंड रो सीट्स भी मिलती है.
फीचर की बात करे तो इसमें आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 6 एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर मिलते है.
नई अल्काज़ार का इंजन
अल्काज़ार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा।
- पेट्रोल इंजन जीडीआई टर्बोचार्ज्ड है, जो 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड डीसीटी ट्रैंस्मिशन विकल्प के साथ आता हैं।
- इसका डीज़ल इंजन 1.5-लीटर वाला ही है, जो वेन्यू में भी इस्तमाल किया जाता है। यह इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, और इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन विकल्प के साथ आता हैं। है।
वेरीएंट्स और कलर विकल्प
नई अल्काज़ार में कोई भी नया मॉडल जोड़ा नहीं गया वही 4 मॉडल देखने को मिलेंगे जो की पहले मिला करते थे.
- प्लैटिनम
- सिग्नेचर
- प्रेस्टीज
- इग्ज़ेक्युटिव
इसके रंगो की बात करें तो, इसमें सात रंग विकल्प मिलेंगे, जिसमे अम्ब्रेल मेट एक नया रंग जोड़ा गया हे जबकि ड्युअल-टोन में सिर्फ़ एक ही ऑप्शन मिलेगा, जिसमें एटलस वाइट के साथ ब्लैक रूफ़ के साथ.
संभावित क़ीमत और प्रतिद्वंदी
नई अल्काज़ार की कीमत की बात करे तो पुरानी अल्काज़ार की कीमत से थोड़ी बढ़ोतरी देकने को मिलेगी।
नई हुंडई अल्काज़ार का मुक़ाबला टाटा सफ़ारी, महिंद्रा XUV700 और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।