Tata Nexon अब cng में भी उपलब्द होगी। ये पहली संग कार होगी जो टर्बो चार्ज इंजन के साथ cng के साथ उपलब्द होगी। इस suv कार को 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में प्रदर्शित किया गया था. टाटा ने Tata Nexon Cng का खुलासा किया है जो 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा। आईये जानते हे इसकी डिजाइन,इंजन ,फीचर और कीमत को.
Tata Nexon Cng डिजान
डिजाइन की बात केरे तो इन्समे कोई भी बदलवा नहीं किया गए हे. 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रोडक्शन-रेडी फॉर्म में प्रदर्शित किया गया था जो नेक्सॉन पेट्रोल के जैसी ही है. इसकी फ्रंट प्रोफाइल में टाटा का लोगो फ्रंट ग्रिल के बिच में मिलता हे, बुमपर के डोडो तरफ led हेडलैंप, led फॉगलैम्प और led टर्न इंडिकेटर भी मिल जाते हे, उसके अलावा 2 फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलजाते है.
टाटा नेक्सॉन के एक्सट्रीयर की बात करा तो इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स, रेयर व्यू मिरर पर led साइड इंडिकेटर के साथ 360 डिग्री कमरा भी देकने को मिलता है और डोर हैंडल पर रिक्वेस्ट सेंसर भी मिलता हे जों ड्राइवर डोर पर है. पीछे की और आपको शार्क फिन एंटीना, led कनेक्टेड टेल लाइट मिलती है. टेल लाइट के बिच में आपको टाटा का लोगो मिलता हे जो 360 डिग्री के साथ आता है और निचे की और पार्किंग सेंसर भी मिल जाते है. और 382 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है.
Tata Nexon Cng इंटरियर और फीचर
10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-inch displays (फ़्रंट पैसेंजर के लिए), इसके अलावा नया 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम है जिसमें एक सबवूफर शामिल है। स्ट्रिंग व्हील पर आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेर्मेंट के बटन मिलजाते है. फीचर की में टाटा नेक्सॉन पीछे नहीं हे इसमें आपको सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड कंट्रोल शामिल हैं। उच्च स्पेक वेरिएंट में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।
इन्हे भी देखे Tata Curvv EV: Explore Features, Prices & Specs
Tata Nexon Cng इंजन
इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया हे, टाटा नेक्सॉन cng में आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यहां दो तरह के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया जायेगा। ये 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क के साथ यह परफॉरमेंस दे सकता है।
Tata Nexon Cng कीमत
कीमत की बात करे तो कीमत का खुलासा भी नहीं हुआ हे रिपोर्ट्स की मने तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये के आसपास होगी। इस कीमत पर ये मारुति ब्रेज़ा CNG, हुंडई वेन्यू जैसी करो से टक्कर लेगी।