Mahendera Thar Roxx 5 Door हुई लॉन्च, मात्र 12.99 में, जानिए क्या-क्या मिलेगा

5 सीटर एसयूवी Mahendera Thar Roxx की कीमत 12.99 से 20.49 लाख रुपये तक है। यह 18 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 1997 से 2184 cc के इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है। थार रॉक्स ADAS (level 2) और पैनारोमिक सनरूफ के साथ आती है। महिंद्रा थार रॉक्स 7 रंगों में उपलब्ध है।

Mahendera Thar Roxx 5 Door स्पीसिफिक्शन

महेंदेरा थार रोक्क्स की फीचर की लिस्ट बहुत लम्बी हे 3 डोर थार के मुकाबले में, इसमें आपको Electronic Stability Control (ESC),6 Airbags Standard, Rear AC Vents & USB-C Port, 26.03 cm HD Infotainment, Wireless Android Auto & Wired Apple CarPlay, ADAS (Levle2), Cruise Control, Auto Dimming IRVM, Wireless Charger, One-Touch Power Window और भी कहि सारे फीचर दिए गए हे,आईये इनके बारे में जाने.

Thar Roxx कीमत

थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख (एक्स शोरूम) से 18.99 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है जो इसके डीजल टॉप मॉडल की कीमत है। इसकी कीमत अलग-अलग मोडोलो (वेरिएंट) पर आधारित करती है। थार रॉक्स की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी और डिलीवरी दशहरा से शुरू होगी।

Thar Roxx all variant with price

Model NameEngine & Manual/
Automatic
Price
Thar ROXX MX1 RWD (Base Model)1997 cc, Manual, PetrolRs. 12.99 Lakh*
Thar ROXX MX1 RWD Diesel2184 cc, Manual, DieselRs. 13.99 Lakh*
Thar ROXX MX3 RWD AT1997 cc, Automatic, PetrolRs. 14.99 Lakh*
Thar ROXX MX3 RWD Diesel2184 cc, Manual, DieselRs. 15.99 Lakh*
Thar ROXX AX3L RWD Diesel2184 cc, Manual, DieselRs. 16.99 Lakh*
Thar ROXX MX5 RWD Diesel2184 cc, Manual, DieselRs. 16.99 Lakh*
Thar ROXX MX3 RWD Diesel AT2184 cc, Automatic, DieselRs. 17.49 Lakh*
Thar ROXX MX5 RWD AT1997 cc, Automatic, PetrolRs. 17.99 Lakh*
Thar ROXX MX5 RWD Diesel AT2184 cc, Automatic, DieselRs. 18.49 Lakh*
Thar ROXX AX5L RWD Diesel AT2184 cc, Automatic, DieselRs. 18.99 Lakh*
Thar ROXX AX7L RWD Diesel2184 cc, Manual, DieselRs. 18.99 Lakh*
Thar ROXX AX7L RWD AT1997 cc, Automatic, PetrolRs. 19.99 Lakh*
Thar ROXX AX7L RWD Diesel AT (Top Model)2184 cc, Automatic, DieselRs. 20.49 Lakh*

Thar Roxx इंजन

Thar roxx में आपको दो इंजन विकल्प मिलते है, 1. डीजल इंजन 2184 सीसी का है जबकि , 2. पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

  • डीजल इंजन: डीजल इंजन 2184 cc का मिलता हे जो 162 PS, 330 Nm (मैन्युअल ट्रांसमिशियन ) ओर 177 PS, 380 Nm (आटोमेटिक ट्रांस्मिशन) उत्पन करता हे.
  • पैट्रॉल इंजन: पैट्रॉल इंजन 1997 cc का मिलता हे जो 152 PS, 330 Nm (मैन्युअल ट्रांसमिशियन ) ओर 175 PS, 370 Nm (आटोमेटिक ट्रांस्मिशन) उत्पन करता हे.

दोनों इंजन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। पेट्रोल और डीजल वेरिएंट स्टैन्ड्रेड के रूप में RWD ड्राइवट्रेन के साथ आते हैं, जबकि डीजल वेरिएंट में वैकल्पिक 4WD सिस्टम भी मिलता है।

Thar Roxx Interior

Thar Roxx Interior की की बात करे तो थार 3 डोर से कहि सारे बदलाव किए गए है, थार रोक्क्स के इंटरियर में काफी सारे फीचर नए है. टॉप मॉडल की बात करे तो, इसमें आपको Panoramic sunroof, 6 Way Powered Driver Seat, Front Ventilated Seats, Cooled Glove Box,

Thar Roxx Interior

9 Speaker Harman, ADAS (levle2) cruise control, wireless phone charger, automatic headlights, and push button engine start/stop, 10.25 इंच की स्क्रीन (एक डिस्प्ले ड्राइवर के लिए और दूसरी टचस्क्रीन को पैसेंजर के लिए).

Thar Roxx Exterior

इस कार के फ्रंट में गोल आकर के LED हेडलाइट्स हैं, जिनमें C-आकार के DRLs और फ्रंट बम्पर में फॉग लाइट्स मिलजाते हैं। इसमें छह-स्लॉट वर्टिकल डिज़ाइन के साथ एक नया, पेंटेड ग्रिल भी है, साइड प्रोफाइल में 19-इंच के पहिए के साथ डिस्क ब्रैक मिलते हे जो उच्च मोडोलो में मिलते हे, जबकि मिड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय मिलेंगे।

Thar Roxx front profile

पीछे की तरफ, यह Thar 3-डोर जैसा ही दिखता है, लेकिन C-आकार के LED के टेल लैंप और रियर वाइपर और वॉशर भी हैं।बूट स्पेस की बात करे तो 644 लीटर बूट स्पेस मिलता है, जो 60-40 स्प्लिट्स सीट्स को मिला कर बनता हे, उसी के साथ एक स्पेयर व्हील भी मिलता हे जो 18 इंच और 19 इंच का हे जो उच्च मॉडल में मिलता हे.

इन्हें भी पढ़े:Tata Curvv EV: Explore Features, Prices & Specs

Thar Roxx सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (tpms),लेन-कीपिंग असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और Level 2 ADAS जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी फीचर अलग-अलग मॉडल पर निर्भर करता है.

Thar Roxx कलर्स

थार रॉक्स में 7 कलर्स विकल्प हैं

  • Tango Red
  • Everest White
  • Stealth Black
  • Battleship Grey
  • Burnt Sienna
  • Forest Green
  • Nebula Blue

Thar Roxx टक्कर(competition)

  • ऑफ रोडर के मामले थार रोक्क्स इन दोनों से टक्कर लेगी-
    Maruti Jimny- ₹ 12.99 – ₹ 20.49 Lakh*
    Force Gurkha-₹ 12.74 – ₹ 14.79 Lakh*
  • कीमत के मामले थार रोक्क्स इनसे टक्कर लेगी-
    Mahindra Scorpio Classic. ₹ 13.62 – ₹ 17.42 Lakh*
    MG Hector. ₹ 13.99 – ₹ 22.17 Lakh*
    Volkswagen Taigun. ₹ 11.70 – ₹ 20.00 Lakh*
    Toyota Urban Cruiser HyRyder. ₹ 11.14 – ₹ 20.19 Lakh

Thar Roxx खरीदना चाहिए

महिंद्रा थार रॉक्स एक 5-सीटर ऑफ-रोडर है। 3-डोर थार के विपरीत है, क्योकि ये 5-डोर थार हे तो इसमें पीछे की सीटों तक पहुंचना आसान है और थार रॉक्स अपने विस्तारित व्हीलबेस की बदौलत बेहतर बूट स्पेस भी प्रदान करता है। थार रोक्क्स एक ऑफ रोड कार हे तो इसको डेली यूज़ करने में समस्या हो सकती हे क्योंकी ये एक ऑफ रोड कार हे तो इसमें कम्फर्ट कम मिलता है।

Thar Roxx Good and Bad

GoodBad
360 degree camera, panoramic sunroof, ADAS (level2)Expensive top-end versions.
Still gets 4×4 for proper off-roading capabilitiesRear seats will only seat 2 adults

Mahindra Thar ROXX Questions & answers

How many seats are in Thar roxx?

Thar Roxx have 5 seats.

Thar Roxx base model prices?

Thar Roxx base model is Thar ROXX MX1 RWD and Its price is Rs. 12.99 Lakh*.

Which transmission is available in Thar Roxx

Which transmission is available in Thar Rox.

Thar Roxx top model price?

The top model of Thar Roxx is AX7L AT which is priced at Rs.20.49 Lakh* (ex-showroom).

2 thoughts on “Mahendera Thar Roxx 5 Door हुई लॉन्च, मात्र 12.99 में, जानिए क्या-क्या मिलेगा”

Leave a Comment