OLA Roadster बाइक का लम्बे समय के इंतज़ार के बाद ओला ने अपनी OLA Roadster बाइक के लॉन्च डेट का खुलासा किया हे। 15 अगस्त को ओला अपनी पहली बाइक OLA Roadster लॉन्च करगी। हाल हि में ओला कम्पनी के CEO भाविश अग्रवाल ने एक video जारी किया जिसमे वो बाइक को चलाते हुए दिखाई दे रहे हे।
विषय के मुख्य बिंदु
OLA Roadster Electric Bike Teaser
OLA Roadster Electric Bike मोटर
OLA Roadster Electric Bike में एक हब-माउंटेड मोटर के साथ तैयार की गई है, जो की Revolt RV400 के सअमन परफॉमेंस देगी। ये अकड़े अभी स्पस्ट नहीं हे की ये बाइक कितनी पॉवरफुल होने वाली हे. खबरों के हिसाब से यह बाइक सिंगल चार्ज में करीब 200 किलोमीटर की रेंज देगी।
OLA Roadster Electric Bike की विशेषताएं
फीचर की बात करे तो OLA Roadster Electric Bike में आपको कनेक्टेड फीचर्स, मोबाइल ऐप से कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, सस्पेंशन सिस्टम, डुअल डिस्क ब्रेक, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, LED लाइटिंग, रिवर्स मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पतली हेडलाइट डिज़ाइन मिलती हे।
ओला कम्पनी की स्कूटीयो को जिस तरीके से मोबाइल अप्प से कनेक्ट केर सकते हे, उसी तरिके से इस ओला बाइक को भी ऐप से कनेक्ट केर सकेंगे। जिससे बैट्री पर्सेंटागेस और अन्य महवत्पूर्ण जानकारी ले सकेंगे।
OLA Roadster Electric Bike की कीमत
OLA Roadster Electric Bike में 3 वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे जिसमे बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये, जबकि दूसरा वेरिएंट 1.70 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट 1.80 लाख रुपये में आएगा।
इन्हे भी देखे : Tata Curvv EV: Explore Features, Prices & Specs
Honda Activa EV: जानें कीमत, बुकिंग डिटेल्स और लॉन्च की पूरी जानकारी!
Activa electric scooter: होंडा एक्टिवा ई कीमत, बुकिंग डिटेल्स और लॉन्च की पूरी जानकारी!
Tango Red | Stealth Black | ||
Everest White | Deep Forest | ||
Nebula Blue | Battleship Grey |
4 thoughts on “OLA Roadster Electric Bike, 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है”