हुंडई ने अपनी क्रेटा का Hyundai Creta Knight Edition लॉन्च कर दिया है, हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की शुरुआती कीमत 14.51 लाख रुपये है, तो वहीं इसका टॉप-स्पेक वैरिएंट 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत रखी गई है. क्रेटा नाइट एडिशन में कहि सारे बदलाव किये गए है. ये नाइट एडिशन आपको क्रेटा के एसयूवी केवल दो वेरिएंट्स S(O) और SX(O) में ही उपलब्ध होगी. चलिए जानते हे क्या-क्या बदलाव किए गए हे और कितनी कीमत रहेगी।
Hyundai Creta Knight Edition: क्या बदलाव किया हे
एक्सटेरियर डिजाइन
ष्ट्रीयर की करे तो इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल, ब्लैक लोगो और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17-इंच एलॉय व्हील शामिल हैं। स्किड प्लेट, रूफ रेल, सी-पिलर गार्निश, स्पॉइलर और ORVM कैप सभी को भी ब्लैक आउट किया गया है।
इंटीरियर डिजाइन
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन रेगुलर क्रेटा से ये काफी आकर्षक लगती है. इसके इंटरियर में काफी बदलवा किये गए हे जिसमे मेटल पैडल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और ब्रॉस कलर की सिलाई के साथ गियर नॉब और ब्रॉस कलर की पाइपिंग और सिलाई के साथ काले रंग की लेदरेट सीट इसे और भी खूबसूरत बनाते है.
इंजन इंजन
Hyundai Creta Knight Edition के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, हुंडई क्रेटा नाइट 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
1.5-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल: यह इंजन 115hp और 144Nm का टॉर्क बनाता है, जिसे 6-स्पीड MT और वैकल्पिक CVT के साथ उपलब्ध है.
1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल: यह इंजन 116hp और 250Nm टॉर्क बनाता है जिसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है।
Hyundai Creta Knight Edition कीमत
इंजन | वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
---|---|---|
1.5L MPi Petrol | S(O) MT | ₹14,50,800 |
S(O) IVT | ₹16,00,800 | |
SX (O) MT | ₹17,42,200 | |
SX (O) IVT | ₹18,88,200 | |
1.5L U2 CRDi Diesel | S(O) MT | ₹16,64,800 |
SX (O) MT | ₹18,79,800 | |
SX (O) AT | ₹20,24,800 |
इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर से होगा।
इन्हे भी देखे: क्रेटा,बेसाल्ट सेल्टोस को टक्कर देने आ रही है Tata Curvv SUV, जानें फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल
1 thought on “तगड़े फीचर और इंटीरियर में हुई Hyundai Creta Knight Edition लॉन्च, कीमत बस इतनी”