हीरो कम्पनी अपना सबसे जयादा बिकने वाला स्कूटर New Hero Destini 125 नई अवतार में लॉन्च जा रहा हे, हालही में हीरो ने इस स्कूटर का टीज़र भी लॉन्च किया है. इस स्कूटर की डिजाइन में बदलाव आया है बल्कि नए और एडवांस फीचर्स से भी लैस है। आप कोई स्कूटर खरीदने जा रहे हो तो इसको जरूर देख. आइए जानते है नाम के फीचर्स और कीमत के बारे में
फीचर के साथ और क्या नया जोड़ा गया है
टीज़र में देखा की काफी कुछ बदल गया हे अब आपको फ्रंट में नया चौकोर LED हेडलाइट सेटअप के साथ आपको H शेप के इंडिकेटर दिए गए है जो अब वर्टिकल की बजाय हॉरिजॉन्टल पोजिशन में हैं और उसी के साथ आपको ब्रॉन्ज़ कलर में आपको एलिमेंट भी देखने को मिलते है. इसमें आपको मिरर पर भी ब्रॉन्ज़ कलर के एलिमेंट देखने को मिलते है.
New Hero Destini 125 के पीछे की तरफ आपको नई H शेप की led टेल लैंप देकने को मिलती है, उसी के साथ आपको टर्न इंडिकेटर अब थोड़ा ऊपर की ओर देकने को मिलेगी और बैक रेस्ट की डिजाइन भी बदला गया है. New Hero Destini 125 को उसके टॉप वेरिएंट XTEC को टीज़र में देखा जा सकता है, जिसमे अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक भी देखे जा सकते है.
इन्हे भी देखे: Royal Enfield Classic 350 हुई लॉन्च, धासु फीचर के साथ, जानिए क्या-क्या मिलेगा
New Hero Destini 125 इंजन
इंजन की बात केरे तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा, मौजूदा डेस्टिनी 125 में एयर-कूल्ड, 124.6cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 7,000rpm पर 9.1hp और 5,500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालाँकि ये खबर पक्की नहीं हे इंजन में कोई बदलाव किया जायेगा या नहीं।
New Hero Destini 125 कीमत
कीमत की बात केरे तो ये स्कूटर की कीमत बढ़ने की उम्मीद है, मौजूदा डेस्टिनी 125 की कीमत LX वेरिएंट के लिए 80,048 रुपये और XTEC वेरिएंट के लिए 86,538 रुपये है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद, डेस्टिनी 125 का सीधा मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस जुपिटर 125 से होगा।
New Hero Destini 125 टीज़र
A post shared by Hero MotoCorp (@heromotocorp)