Mahindra Thar Roxx 4×4 price: जानें नए मॉडल्स की कीमत और फीचर्स

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा थार रॉक्स 4X4 (Mahindra Thar Rocks 4X4) लॉन्च हो गई है। Thar roxx 4×4 price 18.79 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती और वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.49 (एक्स-शोरूम) लाख रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Mahindra Thar Roxx 4×4 price और वेरीएंट

Mahindra Thar Roxx 4×4 price 18.79 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती और वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 22.49 (एक्स-शोरूम) लाख रखी गई है। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने थार रॉक्स को लॉन्च किय था, जहा इसके रेयर व्हील ड्राइव की कीमतों का खुलासा किया था, अब इसके Thar roxx 4×4 की कीमतों का खुलासा किया है।

Thar roxx 4×4 कि बुकिंग्स डेट 3 अक्टूबर यानी नवरात्रि से शुरू होगी और यह सिर्फ़ डीज़ल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है।वरियंट की बात करे तो रॉक्स 4×4 को तीन वेरीएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें MX5, AX5L और AX7L शामिल है। नीचे वेरीएंट अनुसार एक्स-शोरूम क़ीमतें दी गई हैं।

वेरिएंटगियरबॉक्सकीमत (लाख रुपए)
MX5MT 4×418.79 लाख (एक्स-शोरूम)
AX5LAT 4×420.99 लाख (एक्स-शोरूम)
AX7LMT 4×420.99 लाख (एक्स-शोरूम)
AX7LAT 4×422.49 लाख (एक्स-शोरूम)

Thar roxx 4×4 डिज़ाइन

Thar roxx 4x4 dashboard
Thar roxx 4×4 डैशबोर्ड

थार रॉक्स कके इंटरियर डिजाइन की बात करे तो इसमें आपको प्लास्टिक का देश बोर्ड मिलता है, डैशबोर्ड के सेंटर में 10.25 इंच का इनफॉर्टमेंट सिस्टम मिलता है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आती है। थार रॉक्स में आपको पैनोरमिक सनरूफ, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कूल्ड ग्लव बॉक्स, 9 स्पीकर हरमन,वायरलेस फोन चार्जर, स्वचालित हेडलाइट्स, और पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Thar roxx 4x4 Led headlight
Thar roxx 4×4 LED हेडलाइट्स और C-आकार के DRLs

कार की फ्रंट प्रोफिले की बात केरे तो इनमे आपको गोल आकर के LED हेडलाइट्स हैं, जिनमें C-आकार के DRLs लगी हुई है। बंपर की बात करे तो बम्पर के दोनों तरफ फोग लैंप के स्थ पार्किंग सेंसर देखने को मिलते है, साथ ही इसके फ्रंट ग्रिल में 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिलता है।

Thar roxx 4x4 aloy wheel
Thar roxx 4×4 में 19 इंच के डाईमन कट अलॉय व्हील्स

साइड प्रो फाइल में आपको 19 इंच के डाईमन कट अलॉय व्हील्स मिलते हे जो को डिस्क ब्रैक के साथ आते है। इस कार में आपको चारो पहिओ में डिस्क ब्रैक देखने को मिलते है। थार रॉक्स की बूट स्पेस की बात करे तो 644 लीटर बूट स्पेस मिलता है, जो 60-40 स्प्लिट्स सीट्स को मिला कर बनता है।

Thar roxx 4×4 आयाम

महिंद्रा थार रॉक्स का आयाम लंबाई में 4428 मिमी, चौड़ाई में 1870 मिमी और ऊंचाई में 1923 मिमी है, 2850 मिमी का व्हीलबेस है।

Thar roxx 4x4
विशेषतामाप
लंबाई (Length)4428 mm
चौड़ाई (Width)1870 mm
ऊँचाई (Height)1923 mm
व्हीलबेस (Wheelbase)2850 mm
बूट स्पेस (Boot Space)644 लीटर

Thar roxx 4×4 इंजन

Thar roxx 4x4 engine

थार रॉक्स 4×4 में 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल ट्रैंस्मिशन में 150bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरीएंट 173bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। रॉक्स 4×4 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन के विकल्प दिए गए हैं।

Thar roxx 4×4 सुरक्षा फीचर्स

महिंद्रा थार रॉक्स 4×4 के सुरक्षा फीचर्स नीचे टेबल दी गई है:

सुरक्षा फीचरविवरण
एयरबैग्स6 एयरबैग
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
हिल-होल्ड कंट्रोल
हिल-डिसेंट कंट्रोल
360-डिग्री कैमरा
ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
लेन-कीपिंग असिस्ट
अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
Level 2 ADAS

3 thoughts on “Mahindra Thar Roxx 4×4 price: जानें नए मॉडल्स की कीमत और फीचर्स”

Leave a Comment