रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की नई कीमतें और विशेषता

Royal Enfield Himalayan 450 एक एंट्रीलेवल एडवेंचर बाइक है। इस बाइक को पिछले नवम्बर रॉयल इन्फिल्ड कम्पनी की तरफ से लॉन्च किया गया था। तब इसमें टूयबलेस टायर का विकल्प नहीं मिलता था, लकिन अब जा कर कम्पनी ने इसको अपडेट कर दिया है, अब रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स के साथ लॉन्च किया है। नया ट्यूबलेस स्पोक व्हील Royal Enfield के स्पेशल MiY कॉन्फिगरेटर के ज़रिए उपलब्ध होगी।

Royal Enfield Himalayan 450

कम्पनी ने रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स को 11000 हज़ार बड़ा कर लॉन्च किया है, साथ ही जिन ग्राहकों के Royal Enfield Himalayan 450 को खरीद ली हे उनको अब Himalayan 450 को ट्यूबलेस टायर के साथ अपडेट करने के लिए आपको 12,500 रुपये खर्च करने होंगे।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमत

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की कीमत

भारतीय बाजार में हिमालयन 450 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये और व्ही इसके टॉप मोडल की बात करे तो वो ₹ 2,98,000 एक्स शोरूम तक जाती है, और अगर आप ट्यूबलेस टायर के साथ इसे खरीदते हैं तो, हर मोडल में 11000 हज़ार जोड़ने होंगे, जो कुछ इस तरह है:

वैरिएंट्स (रंग)कीमत (ट्यूबलेस टायर के साथ)कीमत (ट्यूब और टायर के साथ)
बेस (काज़ा ब्राउन)रु. 2.96 लाखरु. 2.85 लाख
पास (स्लेट हिमालयन सॉल्ट)रु. 3.0 लाखरु. 2.89 लाख
पास (स्लेट पॉपी ब्लू)रु. 3.0 लाखरु. 2.89 लाख
समिट (कॉमेट व्हाइट)रु. 3.04 लाखरु. 2.93 लाख
समिट (हैनले ब्लैक)रु. 3.09 लाखरु. 2.98 लाख

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नियमित ट्यूब वाले स्पोक व्हील की तरह, नए ट्यूबलेस टायर्स समान आकार और खासियतों में आते हैं, जिनमें 90/90 21-इंच सामने और 140/80 आर 17 पीछे हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स के 5 फिचर्स

1.शक्तिशाली इंजन : रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक एडवेंचर बाइक है, इसलिए इसमें एक पॉवरफुल इंजन होना आवशक है। हिमालयन 450 में 452cc का BS6 इंजन लगा है जो 9,000 rpm पर 43 bhp की अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 37 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।  टॉर्क ज्यादा होने कारण ऑफ रोड राइडर्स के लिए एक उत्तम विकल्प बनाता है।

2. स्मूद गियर शिफ्टिंग: इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें क्विक-शिफ्टर और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच है। जो राइडिंग के दौरान बेहद स्मूद और सहज गियर शिफ्टिंग का अनुभव प्रदान करता है और साथ ही राइडर ऑफ रोडिंग के दौरान जब चाहे तब बिना क्लच दबाये आसानी से गियर शिफ्ट कर सकता है।

Royal Enfield Himalayan 450 suspension

3.आरामदायक सस्पेंशन : सस्पेंशन में 41 मिमी फोर्क और मोनोशॉक शामिल हैं, जो एक आरामदायक सवारी प्रदान करने के लिए एक साथ काम करते हैं। सस्पेंशन ट्रैवल आगे की तरफ 200 मिमी और पीछे की तरफ 180 मिमी है।

4. बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम : रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं। आगे की तरफ 2-पिस्टन कैलिपर के साथ 320 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 1-पिस्टन कैलिपर के साथ 270 मिमी डिस्क ब्रेक मिलते है। इस मोटर साइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS मिलता है, जिससे ब्रेकिंग समय बाइक जल्दी रुक जाती है (बिना ABS वाली बाइक की तुलना में)।

Royal Enfield Himalayan 450 seats

5. एडजस्टेबल सीट: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में एडजस्टेबल सीट मिलती है, जिससे एक ज्यादा हाइट वले लोग भी आसानी से चला सकते है। आगे के राइडर के लिए 825 mm और पीछे बैठने वाले के लिए 845 mm पर सेट किया जा सकता है। इसके अलावा 805 मिमी की वैकल्पिक कम सीट ऊंचाई भी है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की अन्य जानकारी

Royal Enfield Himalayan 450 display

Royal Enfield Himalayan 450 न केवल प्रदर्शन बल्कि डिजाइन और तकनीक में भी श्रेष्ठता प्रदान करती है। इसमें आपको 4 इंच गोल TFT डिस्प्ले, राइड बाय वायर सिस्टम मिलता हे, जिसमे आप GPS & नेविगेशन जैसे फीचर देखने को मिलते है, और इसमें LED हेड लाइट, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हाज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर, टेकोमीटर, गियर इंडिकेटर, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, DRLs (डेलाइट रनिंग लाइट्स) के साथ और भी फीचर इनके टेबल में दिए गए है।

फीचरस्थिति
इंस्ट्रूमेंट कंसोलDigital
फ्यूल गेजDigital
हाज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटरYes
टेकोमीटरDigital
गियर इंडिकेटरYes
लो फ्यूल इंडिकेटरYes
लो बैटरी इंडिकेटरYes
सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटरYes
मोबाइल फोन कनेक्टिविटीYes
DRLs (डेलाइट रनिंग लाइट्स)Yes
GPS & नेविगेशनYes
USB चार्जिंग पोर्टYes
राइडिंग मोड्स स्विचYes
अतिरिक्त विशेषताएं4 Inch Round TFT Display, Ride by Wire System

इन्हे भी देखे,

4 thoughts on “रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स की नई कीमतें और विशेषता”

Leave a Comment