भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारो की डिमांड दिन भर दिन बढ़ती ही जा रही हे इसी को देखते हुए mg ने अपनी तीसरी ev mg windsor ev को इंडिया में लॉन्च कर दिया हे, इसकी शुरुआती कीमत Rs 9.99 lakh (introductory ex-showroom) राखी गहि हे। विंडसर ईवी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको विंडसर ईवी के डिजाइन फीचर्स, कीमतें, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों देंग।
MG Windsor EV के इंटीरियर डिजाइन
बात करे विंडसर ईवी के इंटरियर की तो इस कार में आपको 8.8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और एक 15.6-इंच मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। 2 स्पोक स्त्रीनरिंग व्हील मिलता जिस पर क्रूज कंट्रोल और मिडिया के कंट्रोल दिए गए है और वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, एम्बिएंट लाइट्स, 6वे पावर एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक ग्लास रूफ शामिल हैं।
6 स्पीकर और 9 स्पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम का विकल्प,एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इसमें सेकंड रौ की सीट्स 135 डिग्री तक पीछे की ओर जुक सकती है।
कार के एक्सट्रीयर की बात करे तो इसमें आपको एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, फ्रंट में आपको drl के निचे की तरफ आपको mg का लोगो देखने को मिलता है। साइड प्रोफाइल की बात करे तो इसमें आपको चार्जिंग पोर्ट दिया गया हे गाड़ी को चार्ज करने के लिए, डोर पर फ्लश डोर हैंडल मिलते हे, 17 और 18 इंच के टायर, ग्लास एंटीना, क्रोम फिनिश विंडो बेल्टलाइन और पीछे की तरफ आपको कनेक्टेड टेल लैंप मिलता और कैमरा और साथ ही निचे बम्पर में पार्किंग सेंसर भी दिए गए है।
इन्हें भी पढें:Tata Curvv EV: Explore Features, Prices & Specs
MG Windsor EV सेफ्टी फीचर्स
विंडसर ईवी में एमजी की ओर से 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, ईएसएस, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट्स, रियर फॉग लैंप, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैंप, फॉलो मी हैडलैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
MG Windsor EV रेंज, बैटरी और मोटर
mg windsor ev में 38 kWh की एकल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो 136 पीएस और 200 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार की रेंज 331 km है। इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 13.8 घंटे लगते हैं वही DC फास्ट चार्जर से इस 55 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।
MG Windsor EV कीमतें और मॉडल्स
विंडसर ईवी आपको 3 मॉडल देखने को मिलते हैं
- एक्साइट,
- एक्सक्लूसिव
- एसेंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंडसर ईवी एक्साइट की कीमत 9.9 लाख राखी गई है वही बाकी के दोनों वेरिएंट की कीमत की घोषणा करना अभी बाकी है। क्या कार में आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं क्या कार में आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं पर्ल व्हाइट, फ़िरोज़ा हरा, स्टारबर्स्ट ब्लैक, और साफ़ बेज. ये कार भारतीय बाजार में Tata Curvv EV, Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 EV से मुकाबला करेगी।
1 thought on “MG की नई कार Mg Windsor EV हुई लॉन्च, जानिए सारि जानकारी”