हौंडा ने अपनी कार होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.86 लाख रुपये है। कम्पनी ने इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर में भी बदलाव किया है। आइये जानते हे इसके फीचर, कीमत और बदलावों के बारे में
Honda Elevate Apex Edition कीमत
Honda Elevate Apex Edition कीमत: कीमत के बारे में बात करे तो ये स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ये 15,000 रुपये महंगी है। इसमें आपको होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन के वी एमटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.86 लाख रुपये है और वी सीवीटी के लिए 13.86 लाख, वीएक्स एमटी के लिए 14.25 लाख और वीएक्स सीवीटी के लिए ये कीमत 15.25 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।
नई Honda Amaze 2024 लॉन्च: जानें कीमत, शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्सइन्हे भी देखे:
Activa electric scooter: होंडा एक्टिवा ई कीमत, बुकिंग डिटेल्स और लॉन्च की पूरी जानकारी!
तगड़े फीचर और इंटीरियर में हुई Hyundai Creta Knight Edition लॉन्च, कीमत बस इतनी
Honda Activa EV: जानें कीमत, बुकिंग डिटेल्स और लॉन्च की पूरी जानकारी!
Honda Elevate Apex Edition के नए बदलाव
कार के एक्सट्रीयर की बात करे तो बाहर की तरफ सिल्वर एक्सेंट के साथ फ्रंट और रियर बंपर के लिए पियानो ब्लैक गार्निश दिया है और कंपनी ने एक नया पियानो ब्लैक डोर गार्निश भी जोड़ा है। फ्रंट फेंडर और टेल गेट पर एपेक्स एडिशन के लोगो को भी लगाया गया है।
कार के इंटरियर में काफी बदलाव किये गए हे कार में अब आपको नया ड्यूल टोन में आइवरी और ब्लैक इंटीरियर कलर स्कीम है, जो रेगुलर एलिवेट पर देखी गई टैन और ब्लैक कलर स्कीम बिलकुल विपरीत है। इसमें डैशबोर्ड और डोर पैड पर लेदरेट ट्रिम भी जोड़े हैं, जो केवल टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर उपलब्ध थे और अब इसमें 7 कलर में एम्बिंट लाइट भी मिलती हे और एपेक्स एडिशन सिगनेचर सेट्स कवर के साथ तकिया भी शामिल किये गए है।
आपकी जानकरी के लिए बता दे की एक्सटीरियर और इंटीरियर पैकेज को अलग-अलग चुना जा सकता है। एपेक्स एडिशन इंटीरियर पैकेज की कीमत 10,000 रुपये है जबकि एक्सटीरियर पैकेज की कीमत 5,000 रुपये रखी गई है।
Honda Elevate Apex Edition इंजन
Honda Elevate Apex Edition इंजन: इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया हे इसमें आपको व्ही 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है जो 121 पीएस और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
7 thoughts on “Honda Elevate Apex Edition हुआ लॉन्च, जानिए क्या बदला”