नई मारुति डिजायर: मारुति की नई कार की कीमत और फीचर्स में क्या है खास, जानें!

New Maruti Dzire Launched : मारुति सुजुकी ने अपनी नई 2024 डिजायर कार को लॉन्च कर दिया है। नई डिजायर की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रूपए है, वही इसके टॉप मोडल की कीमत 9.69 लाख रूपए है।

मारुति डिजायर कार 4 वैरिएंट्स LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus में उपलब्ध है। अब इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर शामिल किए गए है। चलिए जानते है, फीचर, कीमत, लुक्स और डिजाइन के बारे में।

नई मारुति डिजायर कीमत

मारुति डिजायर 2024 की कीमत 6.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो कर 9.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। डिजायर कार 4 वैरिएंट्स LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus में उपलब्ध है।

निचे इसके वेरियंट के साथ इसकी कीमत टेबल में दी गई है। जिसमे पिछले कीमतों के अनुसार नई कीमत में कितना अंतर आया है, उसकी भी जानकारी दी गई है।

वैरिएंटपेट्रोल-ऑटोपेट्रोल-मैनुअलCNG-मैनुअल
LXI 6,79,000 लाख रूपए
VXI 8,24,000 लाख रूपए 7,79,000 लाख रूपए8,74,000 लाख रूपए
ZXI 9,34,000 लाख रूपए 8,89,000 लाख रूपए9,84,000 लाख रूपए
ZXI Plus 10,14,000 लाख रूपए 9,69,000 लाख रूपए
पिछले पेट्रोल-ऑटो मॉडल से नया मॉडल 45000 हजार मेहेंगा है, वही पेट्रोल-मैनुअल मॉडल 95000 हजार मेहंगा है। सारि कीमतें एक्स-शोरूम है।

लुक्स और डिजाइन:

नई मारुति डिजायर कीमत

नई डिज़ायर में फ्रंट ग्रील बिलकुल नया है, जो 360 डिग्री कैमरा के साथ आती है। फ्रंट में LED हेडलैंप, LED DRLs के साथ आते है। बम्पर के दोनों तरफ LED फोग लैंप है, जो पार्किंग सेंसर के साथ आता है। फ्रंट से नई डिज़ायर का लुक पुरानी डिज़ायर से पूरा अलग है और देखने में काफी आकर्षित लगता है।

नई मारुति डिजायर

साइड प्रोफइल की करे तो 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते है। फ्रंट के दोनों दरवाजो पर रिक्वेस्ट सेंसर मिलते है, जिससे बिना चाबी से अनलॉक किये कार के दरवाजे खोल सकते है। साइड ग्लास(orvm) पर 360 डिग्री व्यू के लिए एक कैमेरा दिया है। डोर हेंडल बॉडी कलर के दिए है। पीछे के और शार्क फिन एंटीना दिया, LED टेल लैंप दिए है। जिनकी डिजाइन पुरानी डिजाइन से अलग है।

नई मारुति डिजायर interior

इंटीरियर में सारे फीचर बलेनो से लिए है। इसके इंटीरियर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन दिए है। रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर रिवर्स पार्किंग सेंसर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए है। डिजायर भारत की पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जिसमें सिंगल सनरूफ फीचर दिया है।

इंजन और ट्रांसमिशन :

मारुति डिजायर में नई स्विफ्ट वाला Z-सीरीज का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। ये इंजन 5700 आरपीएम पर 81.58 PS और 4300 आरपीएम पर 111.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। नए इंजन के साथ डिजायर (Dzire) मैनुअल के साथ 24.79 kmpl और CNG वेरिएंट 33.73 Kmpl तक माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71 kmpl के माइलेज देने का वादा करती है।

सेफ्टी फीचर :

मारुति डिजायर सेफ्टी के लिए 360 सराउंड व्यू कैमरा और 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, एबीएस विद ईबीडी जैसे फीचर दिए है। और भी फीचर इनके दिए गए हैं।

सुरक्षा फीचर्स
360 सराउंड व्यू कैमरा
6 एयरबैग
हिल स्टार्ट असिस्ट
एबीएस विद ईबीडी
ईएससी
रियर पार्किंग सेंसर
आईएसओफिक्स एंकरिंग
रियर डीफॉगर
डे/नाइट आईआरवीएम

हाल ही में ग्लोबल NCAP द्वारा इस कार का क्रैश टेस्ट किया गया था। जिसमें नई डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिली है। जिससे पता चलता है की सेफ्टी के मामले कोई भी समझौता नहीं किया गया है। वही इसके पुराने मोडल को ग्लोबल NCAP द्वारा 2-स्टार मिले थे।

साइज :

नई मारुति डिजायर

नई Dzire की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, और ऊंचाई 1,525 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लियरेंस 163 मिमी है।  

बूट स्पेस :

डिजायर में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो कि पुरानी डिज़ायर से 6 लीटर ज्यादा है। और 37 लीटर (पेट्रोल), 55 लीटर (CNG) का फ्यूल टैंक मिलता है और इसका वेट 920 – 1025 किलोग्राम तक का है।

नए Dzire की प्रमुख आयामों की तुलना:

विवरणनई Maruti Suzuki DzireHyundai Aura
लंबाई3995 मिमी3995 मिमी
चौड़ाई1735 मिमी1680 मिमी
ऊंचाई1525 मिमी (+10 मिमी)1520 मिमी
व्हीलबेस2450 मिमी2450 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस163 मिमी165 मिमी
टर्निंग रेडियस4.8 मीटर4.7 मीटर
बूट स्पेस382 लीटर (+6 लीटर)402 लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता37 लीटर (पेट्रोल), 55 लीटर (CNG)37 लीटर (पेट्रोल), 65 लीटर (CNG)
कर्ब वेट920 – 1025 किग्रा935 – 1065 किग्रा

कंपेरिजन :

मारुति डिजायर का सीधा मुकाबला टाटा टिगोर (Tata Tigor), Tata Nexon CNG, हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) और होंडा अमेज (Honda Amaze) से होगा।

इन्हे भी देखे:

Leave a Comment