2025 Nissan Magnite: तस्वीरों ने खोल दीं इस SUV की सभी खासियतें!

2025 Nissan Magnite की कुछ तस्वीरें लॉन्च होने से पहले ही बहार आ गई है। जिसमे इसके फ्रंट प्रोफइल, बैक प्रोफइल और इंटरियर का खुलासा हुआ है। Nissan Magnite की लॉन्च डट की बात करे तो 4 अक्टूबर 2024 को होगी। चलिये इसकी लिक हुई तस्वीरों के बारे में जानते है।

2025 Nissan Magnite लिक हुई तस्वीरे

मैग्नाइट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में मिलेंगे ये बदलाव

2025 Nissan Magnite exterior

लिक हुई तस्वीरों से पता चलता हे की एक्सट्रीयर में फ्रंट बम्पर में बदलाव किये गए है। LED DRLs और LED हेड लैंप बदले गए है। क्रोम इंसर्ट के साथ नई फ्रंट ग्रिलदी गई है, जो पिछले मॉडल की तरह दिख रही है, हालाँकि ये साफ नहीं है की ये पिचले मॉडल से ही ली गई है। पीछे की और नई led टेललैंप मिलते है।

इंटिरियर

2025 Nissan Magnite interior

इंटिरियर की बात करे तो नया डेश बोर्ड है, जिस पर नारंगी कलर का सॉफ्ट टच देखने को मिलता है। सीट पर भी नारंगी कलर के कवर दिख रहे है, जो की इसी कलर के आर्म रेस्ट के साथ है। स्ट्रिंग व्हील पर कोई बदलाव नहीं किया है। डेशबोर्ड के बिच में आपको एक नया टच स्क्रीन मिलता हे जो 10 इंच का दिखाई पड़ता है।

2025 Nissan Magnite फीचर

2025 Nissan Magnite

ड्राइव स्पार्क की रिपोर्ट की हिसाब से नई Magnite में 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर, इन-कार कनेक्टेड तकनीक, एयर फिल्टर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शामिल हैं।

2025 Nissan Magnite इंजन

नई Nissan Magnite के इंजन में बदलाव की कोई बदलाव की खबर नहीं है। खबरों की माने तो मौजूदा मेग नाईट के इंजन के साथ ही पेश की जाएगी। मौजूदा Nissan Magnite में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट शामिल है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है।

Engine 1.0 litre, 3 cylinder naturally-aspirated1.0 litre, 3 cylinder turbocharged
Power72PS @ 6250rpm100PS @ 5000rpm
Torque96Nm @ 3500rpm160Nm @ 2800-3600rpm (MT) / 152Nm @ 2200-4400rpm (CVT)
Transmission5-speed manual/ 5-speed AMT5-speed manual / CVT
Claimed Fuel Efficiency18.75kmpl20kmpl (MT) / 17.7kmpl (CVT)

2025 Nissan Magnite अनुमानित कीमत

2025 Nissan Magnite की अनुमानित कीमत की बात करे तो शुरुआती कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। आपकी जानकारी के लिए बतादे की कंपनी ने इस गाड़ी के लिए बुकिंग 29 स्तिम्बर 2024 थी और इसकी डिलीवरी 5 अक्टूबर से शुरू होगी।

कंपनी ने जारी किया नया टीजर 

इन्हे भी देखे,

1 thought on “2025 Nissan Magnite: तस्वीरों ने खोल दीं इस SUV की सभी खासियतें!”

Leave a Comment