Jeep Compass Anniversary Edition 2024: जानिए क्या नया आया

अमेरिकी ऑटोमेकर जीप ने जीप कम्पस का एनिवर्सरी इडिशन भारत लॉन्च कर दिया है। Jeep Compass Anniversary Edition 2024 की कीमत 25.26 लाख (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है। जीप कम्पास एनिवर्सरी एडिशन Longitude (O) पर निर्भर करता है, जो इसके Limited (O) मोडल और Longitude (O) के बीच में रहेगा। चिलिए इसके बारे में विस्तार से जाने।

Jeep Compass Anniversary Edition 2024 के नई बदलाव

कम्पस एनिवर्सरी इडिशन एक्सट्रीयर

Jeep Compass Anniversary Edition

एक्सट्रीयर में कुछ खास बदलाव नहीं हुई है। ये मोडल Longitude (O) पर आधारित है जिससे इस नई कम्पस एनिवर्सरी इडिशन को अलग दिखने के लिए इसके बोनट के ऊपर आपको एक ब्लैक और रेड डिकेल देखने को मिलता है, इसके हुड को ध्यान से देखेंगे तो रेड वाला डिकेल के ऊपर आपको एनिवर्सरी एडिशन की बैचिंग देखने को मिल जाएगी.

Jeep Compass Anniversary Edition

और इसके फ्रंट पे जो ग्रिल है उसमें हमारे को अभी भी वही 7 स्लॉटडिजाइन देखने को मिलेगा लेकिन वहीं अगर आप लेफ्ट से 2 वाले स्लॉट को देखोगे तो उसमें आपको रेड एसेंट देखने को मिल जाएगा जो कि इसको काफी अलग दिखाई देगा। बाकी के जो 6 स्लॉट है उनको क्रोम फिनिश दिया गया है बाकी इन बदलावों के अलावा इसके एक्सटीरियर के डिजाइन एलिमेंट में कोई भी बलदलाव नहीं किया गया है।

कम्पस एनिवर्सरी इडिशन इंटीरियर

इंटीरियर की बात करे तो इसके इंटीरियर में सबसे पहले तो आपको नई ड्यूल टोन थीम का इंटीरियर देखने कोमिल जाएगा। इसमें हमारे को एकदम लाल कलर की लेदरेट सीट अपोलिस मिलेगी जो लाला कलर के फ्रंट एंड रियर आर्म रेस्ट के साथ आती है। ओर इसमें कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं हुए है।

Jeep Compass Anniversary Edition

इन कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा इस कार में कुछ एडिशनल फीचर्स भी ऑफर किए जारहे हैं जिसमे आपको फ्रंट में डैश कैम ऑफर किया जा रहा है और इसके अलावा इसमें वाइट एंबिएंट लाइटनिंग भी ऑफर की जा रही है।

Jeep Compass Anniversary Edition

यही कुछ अपडेट्स हमारे को इस एनिवर्सरी एडिशन में मिलती है बाकी फीचर वही है जो रेगुलर वाली जीप कम्पस में आते है।

कम्पस एनिवर्सरी इडिशन 2024 इंजन

इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गए है, इसमें आपको 2 लीटर का डीजल इंजन जो कि 170 पए की पावर और 350 nm टॉर्क उत्पन करता है। इसको 6-स्पीड के मैनुअल ट्रांसमिशन या 9-स्पीड के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ले सकते है। आपकी जानकारी के लिए बातेदे की ये जो वेरिएंट है ये सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव वाले ऑप्शन के साथ ही आएगा।

Fuel TypeDiesel
Engine1956 cc Turbocharged
TransmissionAutomatic (TC)
Mileage (User Reported)13.5 kmpl
Power172 bhp @ 3750 rpm
Torque350 Nm @ 1750-2500 rpm

कम्पस एनिवर्सरी इडिशन 2024 फीचर

इसमें छह एयरबैग, ABS, ESC, ऑटो होल्ड, रेन ब्रेक सपोर्ट (RBS) और इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन (ERM), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ 360-डिग्री कैमरा के साथ आती है। और भी फीचर की लिस्ट निचे टेबल में दी गई है।

फ़ीचरविवरण
एयरबैग6 एयरबैग
ब्रेकिंग सिस्टमABS, ESC और ऑटो होल्ड
ब्रेक सपोर्टरेन ब्रेक सपोर्ट (RBS) और इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन (ERM)।
कैमरा सिस्टम360-डिग्री कैमरा और डायनामिक ग्रिड लाइन्स के साथ
हिल स्टार्ट असिस्टहिल स्टार्ट असिस्ट सुविधा
पार्किंग असिस्टपार्कसेंस रियर पार्क असिस्ट सिस्टम
क्रैश टेस्ट रेटिंगयूरो NCAP में 5 star क्रैश टेस्ट रेटिंग

इन्हे भी देखे,