जापानी वाहन निर्माता Nissan के द्वार भारत में लॉन्च की गई थी, अब Nissan Magnite Facelift वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। 2020 में Nissan Magnite किया गया था, अब इसकी बढ़ती डिमांड को देकते हुई कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर रही है, जिसकी लॉंन्च डेट 4 कुटुम्बेर राखी गई है।
Nissan Magnite Facelift की बुकिंग डेट और डिलीवरी डेट
Nissan Magnite Facelift की बुकिंग डेट की बात करे तो 29 स्तिम्बर 2024 को हो गई थी। इस कार को बुक करने के लिए आप कंपनी की ओफ्फिकल वेबसाइट पर और आपके पास के निसान शोरूम पर जा कर भी इसको 11 हज़ार रुपये देकर बुक करा सकते है। डिलीवरी डेट की बात करे तो अगले दिन यानि 5 ओक्टुम्बर को होना चालू हो जाएगी।
Nissan Magnet facelifet की डिजाइन और लुक्स बदला
निसान कंपनी की तरफ से आये टीज़र के अनुसार सामने की ग्रिल बदली हुई दिक् रही है। साइड प्रोफाइल की बात करे तो उसमे नए अलॉय व्हील और बाहर की तरफ नए स्टाइल वाले एलईडी टेल-लैंप मिलेंगे हम टीज़र और स्पाई शार्ट में भी देख सकते है और साथ में बंपर को भी नया डिज़ाइन दिए जाने की उम्मीद है।
फीचर और इंटरियर
टीज़र में हमको बता या गया हे की, इसके फेसलिफ्ट वर्जन में 20 से ज्यादा फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ ही 55 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स को दिया गए है। मैग्नाइट फेसलिफ्ट में डैशबोर्ड और डोर पैड पर एम्बिएंट लाइटिंग जैसी अधिक सुविधाएँ मिलने की उम्मीद है।
View this post on Instagram
इस अपडेट कार में एक नया डुअल-टोन टैन और ब्लैक थीम मिलेगा। स्टीयरिंग व्हील पर ब्लैक और सिल्वर फ़िनिश ने पूरी तरह से ब्लैक यूनिट के लिए रास्ता बनाया है।इसमें आपको बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है और टॉप वेरियंट में आपको वेन्टीलेटड सीट का विकल्प मिलने की भी उम्मीद है।
Nissan Magnet facelifet इंजन
ऑटोकार इंडिया की माने जो की कार न्यूज़ देते हे तो, मैग्नाइट फेसलिफ्ट में कोई मैकेनिकल अपग्रेड मिलने की उम्मीद नहीं है। मौजूदा 72hp, 96Nm, 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 100hp, 160Nm, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प बरकरार रखे जाएंगे। पहले वाले में 5-स्पीड MT और वैकल्पिक 5-स्पीड AMT मिलता है, जबकि बाद वाले में CVT ऑटो विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल मिलता है।
इन्हे भी देखे,
- Tata Curvv के डीजल और पेट्रोल वेरिएंट हुए लॉन्च जानिए कीमत कितनी
- Honda Elevate Apex Edition हुआ लॉन्च, जानिए क्या बदला
1 thought on “2024 Nissan Magnite Facelift लॉन्च और कीमत! अब और भी ज्यादा स्टाइलिस्ट होगी”