BYD eMAX7 Launched and Price : eMAX7 हुई लॉन्च,कीमत बस इतनी!

BYD कंपनी ने eMAX7 को लॉन्च कर दिया. इसको 6 और 7 वेरियंट में लोंच किया है, जिसकी कीमत एंट्री-लेवल प्रीमियम वेरियंट के लिए 26.9 लाख रुपये से लेकर टॉप-स्पेक सुपीरियर वेरियंट के लिए 29.9 लाख रुपये तक है। सिंगल चार्ज पर यह कार 530 km की रेंज तक दे सकती है। BYD E6 पर इसको बदला जायेगा, चलिए इसको विस्तार से जानते है।

BYD eMAX7 Launched and Price :

भारत में आज (8-10-2024) BYD eMAX7 लॉन्च हो गई है, जिसकी कीमत एंट्री-लेवल प्रीमियम वेरियंट के लिए 26.9 लाख रुपये से लेकर टॉप-स्पेक सुपीरियर वेरियंट के लिए 29.9 लाख रुपये तक है।इसकी कीमत BYD E6(₹29.15 लाख) से भी कम रखी गई है, जबकि BYD E6 एक 5 सीटर कार है। BYD eMAX7 को 6 और 7 दोनों सीटों के विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है, जिनकी वेरियंट के अनुसार कीमत नीचे तालिका में दी है।

वेरिएंट6-सीटर7-सीटर
प्रीमियम₹26.90 लाख₹27.50 लाख
सुपीरियर₹29.30 लाख₹29.90 लाख
सारि कीमते एक्स-शोरूम है।

BYD eMAX7 मोटर और बेटरी

BYD eMAX7 Launched and Price

इसमें आपको दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते, जो प्रीमियम ट्रिम में 55.4kWH की बैटरी पैक मिलता है, जो 163 PS और 310 Nm उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। यह सिंगल चार्ज पर 420km की रेंज ऑफर करता है। वहीं इसके सुपीरियर वेरिएंट में 71.8kWh की बैटरी पैक मिलता है जो 04 PS और 310 Nm उत्पन्न करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है, जो सिंगल चार्ज पर यह कार 530 km की रेंज ऑफर करती है.

कम्पनी का कहना है की इस कार की बैटरी ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कि किसी भी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की तुलना में अधिक सुरक्षित बनता है। और कंपनी ने ये भी कहा की इस बैटरी ने सफलतापूर्वक नेल पेंट्रेशन टेस्ट पास किया है, जो कि नेल पेंट्रेशन टेस्ट (Nail Penetration Test) बैटरी की सेफ्टी जांच करने के क्षेत्र में माउंट एवरेस्ट चढ़ने जैसा है।

BYD eMAX7 Exterior

BYD eMAX7 Launched and Price

कार के फ्रंट बड़ा byd का क्रोम में लोगो मिलता है। इस कार में LED ब्लेड हेडलैंप के साथ LED DRLs भी मिलते है, जो यही टर्न इंडिकेटर में भी बदल जाते है। बम्पर बिलकुल नया है, बुम्पेर के दोनों साइडो में हवा पास होने के लिए वेंट दिए गए है। उसी के साथ आपको फ्रंट में 360 डिग्री कैमेरा और ADAS के लिए रेडार भी दिया गया है।

BYD eMAX7 Launched and Price

साइड प्रोफाइल में आपको के 17 इंच अलॉय व्हील दक्खने को मिलते है। ORVM (साइड ग्लास) पर आपको 360 डिग्री व्यू के लिए एक कैमरा दिया गया है। पीछे की और कार की बाई ओर पीछे की तरफ आपको चार्जिंग पोर्ट मिलता है। कार की रेयर प्रोफइल की बात करे पीछे स्पॉयलर मिलता है जो हाई स्टॉप लैंप के साथ आता है।

BYD eMAX7 Launched and Price

टेल लैंप की बात करे तो ये क्रोम से साथ LED टेल लैंप मिलते है। वही आपको दोनों टेल लैंप के बिच में आपको BYD का लोगो और 360 डिग्री के लिए कैमरा मिलता है। पाकी जानकारी के लिए बता दे की इस कार में इलेक्ट्रिक टेल गेट मिलता है जो 180 लीटर का बूट स्पेस के साथ मिलता है।

BYD eMAX7 Interior

BYD eMAX7 Launched and Price

इंटरियर में ब्राउन और ब्लैक लेदर का उपयोग किया गया है, जो e6 से दिखने में काफी अच्छा है। डेशबोर्ड में आपको कार्बन फाइबर जैसी फाइलिंग वाला प्लास्टिक का उपयोग किया गया है। इंटरियर की खास बात ये है की डेशबोर्ड में एक फ्लोटिंग स्क्रीन (12.8 inch) हे जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वायरलेस के सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 6 स्पीकर मिलते है और लंबवत भी हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बतादे की ये कार पैनोरमिक सुन रूफ के बजाए यह पैनोरमिक ग्लास छत के साथ आती है।

BYD eMAX7 Launched and Price

स्टीरिंग वही मिलता जो e6 में मिलता था जो और इंस्ट्रूमेंट क्लेस्टर भी अलग नहीं है। गियर नोब को पूरी तरह से बदला गया, उसी के साथ आपको हज़ार्ड लैंप जैसे फीचर भी की बात करे ल जाते है। फ्रंट सीटों की बात करे तो दोनों सीटों को 6 वे अडजेस्टबल बनाया गया है, और साथ में ही दोनों सीटे वैंटीलेटेड भी है। सीटों के बीचमें आर्म रेस्ट है, जिसमे 12v का A टाइप और C टाइप का चर्जिंग सॉकेट के साथ SD कार्ड का स्लॉट दिया गया है।

BYD eMAX7 Launched and Price

7 सीटर होने के कारण इसमें 3 रौ देखने को मिलती है। जिसमे बिच की सीटे भी कॅप्टन सीटे मिलती है, जो आर्म रेस्ट और अडजस्टेबले हेड रेस्ट के साथ आती है। इन सीटों आगे पीछे और रेक्लिं भी केर सकते है। तीसरे रौ में आपको अडजस्टेबले हेड रेस्ट मिलते हे लकिन लेग रूम नहीं मिलता है जिससे छोटे बचो के लिए ही कम्फर्टबले है।

BYD eMAX7 के फीचर

BYD eMAX7 Launched and Price

फीचर के मामले में e6 में से काफी है, इसमें आपको ADAS के फीचर नई जोड़े गए है। लेन डिपार्चर और प्रिवेंशन असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, एडाप्टिव हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और कोलिज़न-अवॉयडेंस असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी उन्नत सुविधाएं दी गई हैं। और भी फीचर की लिस्ट निचे दी गई है।

Interior

फीचरउपलब्धता
Ventilated Seats
Electric Adjustable Seats
Front Automatic Climate Control
Cruise Control
Foldable Rear Seat (60:40 Split)
Keyless Entry
Additional Features6-way electrical adjustment – driver seat, 4-way electrical adjustment – front passenger seat

Exterior:

फीचरउपलब्धता
ORVM Turn Indicators
Integrated Antenna
Boot Opening (Electronic)
ORVM (Powered & Folding)
LED DRLs
LED Headlamps
LED Taillights

Safety:

फीचरउपलब्धता
ABS (Anti-lock Braking System)
Central Locking
Child Safety Locks
No. of Airbags6
EBD (Electronic Brakeforce Distribution)
Traction Control
Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)
Electronic Stability Control (ESC)
ISOFIX Child Seat Mounts
Hill Descent Control
Hill Assist
360 View Camera

ADAS Features:

फीचरउपलब्धता
Forward Collision Warning
Lane Departure Warning
Lane Keep Assist
Lane Departure Prevention Assist
Adaptive Cruise Control
Adaptive High Beam Assist
Rear Cross Traffic Alert
Rear Cross Traffic Collision-Avoidance Assist
Blind Spot Monitor

comptiction and colour option

BYD eMAX7 Launched and Price

BYD eMAX7 भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जिसकी कीमत 30.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-स्पेक ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट की किम्मत है, इन जैसी कार से मुकाबला करगी। BYD eMAX7 में आपको 4 कलर के विक्लप मिलते है, जिसमे क्वार्ट्ज ब्लू, हार्बर ग्रे, क्रिस्टल व्हाइट और कॉसमॉस ब्लैक जैसे कलर शामिल है।

BYD eMAX 7 electric MPV dimensions:

BYD eMAX7 Launched and Price
विवरणआकार
लंबाई (Length)4710 mm
चौड़ाई (Width)1810 mm
ऊँचाई (Height)1690 mm
बूट स्पेस (Boot Space)180 Litres

इन्हे भी देखे:

1 thought on “BYD eMAX7 Launched and Price : eMAX7 हुई लॉन्च,कीमत बस इतनी!”

Leave a Comment