बजाज की नई Pulsar N125 प्राइस: जानें दमदार फीचर्स और लॉन्‍च

बजाज ऑटो कंपनी ने नई Pulsar N125 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन लॉन्‍च से पहले इसका सोशल मीडिया पर टीज़र जारी किया है, जिसमे इसके लुक्स और डिजाइन का खुलासा किया गया है। चलिए नई Pulsar N125 प्राइस, लॉन्‍च और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

नई Pulsar N125 कब होगी लॉन्‍च

नई Pulsar N125 प्राइस

नई Pulsar N125 को पहले 16 ओक्टुम्बर को लॉन्च करना था, लेकिन इसको 17 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है। यहाँ पर मजेदार बात यह है कि कंपनी ने इसको पूरी तरह से शोकेस नहीं किया है। इसको पूरी तरह से 21 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया जायेगा।

नई Pulsar N125 प्राइस

इस बाइक में दो वेरियंट मिलने की उम्मीद है, और पल्सर 125 ने एक नया आकर्षक बैंगनी-ओवर-ब्लैक वैरिएंट पेश किया है जिसे पर्पल फ्यूरी कहा जाता है, इसके अलावा कॉकटेल वाइन रेड, सिट्रस रश, एबोनी ब्लैक, कैरेबियन ब्लू और पर्ल मेटैलिक व्हाइट जैसे अन्य रंग भी उपलब्ध हैं।

नई Pulsar N125 लुक्स और डिजाइन

नई Pulsar N125 प्राइस

नई Pulsar N125 लुक्स और डिजाइन के मामले में काफी आकर्षित लगता है। फ्रंट में LED हेडलाइट का सेटअप देखने को मिलता है, जो LED DRLs के साथ आती है। लेकिन इसमें एक निराश करने वाली बात है की सारे इंडिकेटर हेलोजन बल्ब में मिलते है। जबकि इससे मुकाबला करने वाली बाइक हीरो एक्सट्रीम में सब कुछ LED लाइट मिलता है। Pulsar N125 में स्प्लिट LED टेल लाइट मिलती है।

नई Pulsar N125 प्राइस

इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्‍ट्रमेंट क्‍लस्‍टर मिलेगा, जिसमे ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर (Speedometer), फ्यूल गेज (Fuel Gauge), Low Fuel चेतावनी, ट्रिप मीटर / ओडोमीटर (Trip Meter / Odometer), गियर इंडिकेटर (Gear Indicator), इंडिकेटर सिग्नल (Turn Indicators), हेडलाइट इंडिकेटर, नोटिफिकेशन इंडिकेटर जैसी फीचर से लेस है।

नई Pulsar N125 प्राइस

इसमें फ्रंट में 240mm की डिस्क ब्रैक मिलती है, वही रेयर में ड्रम ब्रैक मिलती है। सस्पेंशन करे तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रेयर में मोनो शोक सस्पेंशन दिए गए है। इस बाइक में ग्राफिक्स का काफी इस्तमाल किया गया है, जिसे इसका लुक दूसरी N लाइन बाइको से पूरी अलग और आकर्षित है।

नई Pulsar N125 में फीचर क्या होंगे

नई Pulsar N125 प्राइस

नई Pulsar N125 का सोशल मीडिया पर जारी टीज़र से पता चलता है की नई Pulsar N125 में आपको फुली डिजिटल इंस्‍ट्रमेंट क्‍लस्‍टर, एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट टेललाइट, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, फ्रंट फॉर्क्‍स पर प्‍लास्टिक कवर, स्प्लिट सीट्स, जैसे फीचर दिए जायेंगे। काउंटर बैलेंसर, इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम दिए गए है, जो बजाज की दूसरी बाइको में भी मिलता है।

नई Pulsar N125 में होगा नया इंजन

नई Pulsar N125 प्राइस

कंपनी ने इंजन के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, और अगर bikewale की माने तो इसमें Pulsar N125 में उम्मीद की जा रही है कि इसमें एक एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो बजाज पल्सर N150 के इंजन पर आधारित होगा। यह इंजन लगभग 12 बीएचपी और 11-12 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, जो इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धी TVS Raider 125 के आस-पास ही होगा। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा।

नई Pulsar N125 कीमत कितनी है ?

नई Pulsar N125 प्राइस

बजाज ने अभी सिर्फ इसे पेश किया है। इसकी कीमत 21 ओक्टुम्बर को ही की जायगी। लकिन उम्मीद हे की नई Pulsar N125 प्राइस 90 हजार रुपये से एक लाख रुपये के आस-पास की एक्‍स शोरूम कीमत हो सकती है। लेकिन Bajaj Pulsar N125 में बेहतर इंजन ट्यूनिंग, पावर और कुछ एडवांस फीचर्स की उम्मीद की जा रही है, जिसे इसकी कीमत Bajaj Pulsar NS125 से ज्यादा भी हो सकती है। अभी Bajaj Pulsar NS125 की कीमत लगभग ₹1.05 लाख (एक्स-शोरूम) के है।

इन्हे भी पड़े

3 thoughts on “बजाज की नई Pulsar N125 प्राइस: जानें दमदार फीचर्स और लॉन्‍च”

Leave a Comment