सस्ती और बेहतरीन! लॉन्च हुई Nissan Magnite Facelift Price, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!

हाल ही में Nissan Magnite Facelift की लिक हुई तस्वीरों के बाद में 4 अक्टूबर 2024 निसान ने अपनी नई Nissan Magnite को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 5.99 लाख ही रखी गई है। ये कीमत पुरानी निसान मैगनाईट की कीमत पर लॉन्च हुआ है और साथ में अब आपको इसके पुराने मॉडल के नाम की जगह अब नए नाम दिए गए है, जो क्रमश: विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेकना और टेकना+ है। आइये इसे विस्तार से जाने।

Nissan Magnite Facelift इंटरियर और एक्सट्रीयर में बदलाव

इंटरियर में बदलाव

Nissan Magnite Facelift price

नई Nissan Magnite Facelift के इंटरियर की बात करे तो अब लेदर का ज्यादा काम हुआ है, जिसको कम्पनी ने 360 डिग्री लेदर का नाम दिया है। इंटरियर में खास बदलावों मे से एक 8 इंच की इंफोटेंमेंट टच स्क्रीन है, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आती है। अब आपको नया लेदरेट स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है, साथ ही इसमें आपको 7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जीसका लेआउट भी बदल सकते है। अब इसमें 4 कलर में बदल सकने वाली एम्बिंट लाइट भी मिलती है।

Nissan Magnite Facelift price

सिस्टम के नीचे की और आपको AC के कंट्रोल मिल जाते है, जिसमे अब आपको ऑटोमेटिक AC के कंट्रोल के बटन भी मिल जाते है। पीछे बैठे पैसेंजर के लिए दो AC वेंट्स दिए गए, उसी के निचे C-टाइप चार्जिंग सॉकेट भी है. पीछे की सीट्स में 2 ही अर्जेस्टेबले हेडरेस्ट मिलते है, लेकिन इसमें 3 पॉइंट सीट बैल्ट दी है और साथ में ही आर्म रेस्ट भी मिल जाता है। और भी फीचर की लिस्ट निचे टेबल में दी गई है।

फ़ीचर
ऑटो डिमिंग IRVM
रिमोट इंजन स्टार्ट
हीट इंसुलेशन सीट अपहोल्स्ट्री
4 कलर एंबिएंट लाइटिंग
न्यू सनराइज़ कॉपर कलर
360 डिग्री लेदरेट सॉफ्ट टच
7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
8-इंच टचस्क्रीन
वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो
360 डिग्री कैमरा
वॉक-अवे ऑटो लॉक और ऑटो अनलॉक

एक्सट्रीयर में बदलाव

Nissan Magnite Facelift price

फ्रंट में वही रेगुलर वाली ग्रिल ही मिलती है, जो 360 डिग्री कैमेरा के साथ आती है। अब इसमें नई LED हेडलाइट का सेटअप देखने हो मिलता है लेकिन DELs अभी भी वही है, साथ ही अब नई फोग लैंप का सेटअप भी मिलने वाला है। आगे के दोनों दरवाजो पर रिक्वेस्ट सेंसर मिलते है।

Nissan Magnite Facelift price

साइड प्रोफाइल में आपको अब नई 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हे जो डिस्क ब्रेक के साथ आते है। साइड ग्लास (ORVM) पर 360 डिग्री के लिए कैमेरा जो LED टर्न इंडक्टर के साथ आता है। पीछे की और LED टेल लैंप मिलता है और बूट स्पेस की बात करे तो 360 लीटर का मिलता है। जो की इसके मुकाबला करने वाली कार टाटा नेक्सॉन से 5 लीटर ही कम है।

Nissan Magnite Facelift dimensions

Nissan Magnite Facelift dimensions: Length 3994mm, Width 1758mm, Height 1572mm, Wheelbase 2500mm है, जो इसे शहर में चलाने और तंग जगहों पर पार्किंग के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

DimensionsNissan Magnit
Length3994mm
Width1758mm
Height1572mm
Wheelbase2500mm

Nissan Magnite Facelift का इंजन

Nissan Magnite Facelift price

नई Nissan Magnite के इंजन में कोई बदलाव नहीं है। वही 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ उपलब्ध है।

Engine 1.0 litre, 3 cylinder naturally-aspirated1.0 litre, 3 cylinder turbocharged
Power72PS @ 6250rpm100PS @ 5000rpm
Torque96Nm @ 3500rpm160Nm @ 2800-3600rpm (MT) / 152Nm @ 2200-4400rpm (CVT)
Transmission5-speed manual/ 5-speed AMT5-speed manual / CVT
Claimed Fuel Efficiency18.75kmpl20kmpl (MT) / 17.7kmpl (CVT)

Nissan Magnite Facelift Price

नई Nissan Magnite में आपको विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेकना और टेकना+ वेरियंट मिलते है, लेकिन इनको अलग अलग इंजन और ट्रांसमिशन के साथ जुड़ने पर कुल 18 वैरिएंट बनते है। जिनकी कीमत निचे टेबल में दी गई है।

Nissan Magnite Facelift Price List

VariantPrice (Rs, lakh)
VisiaRs 5.99 lakh
Visia AMTRs 6.60 lakh
Visia+Rs 6.49 lakh
AcentaRs 7.14 lakh
Acenta AMTRs 7.64 lakh
N-ConnectaRs 7.86 lakh
N-Connecta AMTRs 8.36 lakh
TeknaRs 8.75 lakh
Tekna AMTRs 9.25 lakh
Tekna+Rs 9.10 lakh
Tekna+ AMTRs 9.60 lakh
Acenta turbo-CVTRs 9.79 lakh
N-Connecta turboRs 9.19 lakh
N-Connecta turbo CVTRs 10.34 lakh
Tekna turboRs 9.99 lakh
Tekna turbo CVTRs 11.14 lakh
Tekna+ turboRs 10.35 lakh
Tekna+ turbo CVTRs 11.50 lakh

इस SUV में नया सरनराइज ऑरेंज कलर शामिल किया गया है। बाकि वही रंग मिलते हे जो क्रमश: सनराइज कॉपर ऑरेंज (नया) (ब्लैक रूफ के साथ भी उपलब्ध), स्टॉर्म व्हाइट, ब्लेड सिल्वर,ओनिक्स ब्लैक, पर्ल व्हाइट, फ्लेयर गार्नेट रेड, विविड ब्लू। निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, रेनॉल्ट किगर, हुंडई एक्सेंट नेक्सॉन से होगा।

Nissan Magnite Facelift सेफ्टी फीचर

इसमें स्टैंडर्ड फीचर के रूप में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही वीइकल डायनैमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, EBD, ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसी बेहद जरूरी सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इन्हे भी पड़े,

1 thought on “सस्ती और बेहतरीन! लॉन्च हुई Nissan Magnite Facelift Price, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!”

Leave a Comment