कंपनी ने BE 6 E का नाम बदल कर किया BE 6, अब जाने नई महिंद्रा BE 6 की क़ीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में हाल ही में ‘BE 6e‘ लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम बदल दिया है। अब इसके नाम महिंद्रा BE 6 रखा है। यह फैसला इंडिगो एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के साथ ट्रेडमार्क को लेकर चल रहे विवाद के कारण लिया है। महिंद्रा ने 7 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। चलिए इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी महेंद्रा BE 6 बारे में जानते है।

महिंद्रा BE 6 का डिज़ाइन और एक्सटीरिय

महिंद्रा BE 6e के फ्रंट प्रोफइल

महिंद्रा BE 6 का डिज़ाइन बेहद अनोखा और आधुनिक है, जो इसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक अलग पहचान देता है। इसका फ्रंट डिज़ाइन स्कूप के साथ एक स्टाइलिश बोनट और C-शेप्ड LED DRLs के साथ आता है। इसमें सेंट्रल ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं।

महिंद्रा BE 6e के back प्रोफइल

साइड प्रोफाइल में डोर पर फ्लश डोर हैंडल्स, ORVMs पर 360 डिग्री के लिए कैमेरा साथ LED टर्न इंडिकेटर और 19-इंच स्टैंडर्ड अलॉय व्हील्स के साथ आती है, जबकि 20-इंच के विकल्प भी मिलता है। रियर डिज़ाइन में डबल-बबल रूफ स्पॉयलर और C-शेप्ड LED कनेक्टेड टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही, इसका रियर बम्पर और दो-पार्ट स्किड प्लेट SUV की यूनिकनेस को बढ़ाते हैं।

महिंद्रा BE 6 इंटीरियर

महिंद्रा BE 6e INTERIOR

महिंद्रा BE 6 का इंटीरियर भी काफी फ्यूचरिस्टिक लगता है। इसका इंटीरियर ग्रीन, ग्रे और ब्लैक कलर में मिलता है, डैशबोर्ड के सेंटर में बड़ी, स्लिम और कर्व्ड 10.25 इंच डिजिटल स्क्रीन दी गई है, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले दोनों के लिए उपयोगी है।

महिंद्रा BE 6 का में काफी फीचर दिए है, जिसमे मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर इलेक्टॉनिक अडजेस्टबल सीट, वैंटीलेटड फ्रंट सीट्स, मल्टी-ज़ोन एसी, डुअल वायरलेस फोन चार्जर और 1400 वॉट का 16-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग पैटर्न के साथ फिक्स्ड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रियलिटी-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है।

महिंद्रा BE 6 टॉप फीचर्स

महिंद्रा BE 6e ADAS लेवल 2+

महिंद्रा BE 6 के टॉप-स्पेक वेरिएंट में ADAS लेवल 2 मिलता है, जिसमे फॉरवर्ड-कोलिजन वार्निंग, लेन-कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन के साथ, 6 से 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जिससे आपको पार्किंग में सहायता मिलती है।

भारत की पहली कार है, जिसमे इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटीADAS लेवल 2+ मिलता है, साथ ही इसमें एक कैमरा, 5 रेडार, फ्रंट में 6 सेंसर, और पीछे 5 सेंसर मिलते है। 

फ़ीचर
एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
एयरबैग की संख्या
सेंट्रल लॉकिंग
चाइल्ड सेफ्टी लॉक
एंटी-थेफ्ट अलार्म
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
रियर पार्किंग कैमरा
हिल असिस्ट
इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स
स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
स्पीड अलर्ट
डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर

महिंद्रा BE 6 प्राइस

BE 6 की कीमत 18.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है। महिंद्रा BE 6e की बुकिंग जनवरी 2025 में होने की उम्मीद है, वही इसकी डिलीवरी फरवरी और मार्च 2025 के बीच शुरू होने की उम्मीद है।

महिंद्रा BE 6 परफॉर्मेंस और पावर

महिंद्रा BE 6 परफॉर्मेंस और पावर

महिंद्रा BE 6 दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है: 59 kWh और 79 kWh। BE 6 एक रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो 59kWh बैटरी पैक के साथ 228hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 79kWh बैटरी पैक के साथ 281hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही बैटरी पैक के साथ टॉर्क एक ही सामान मिलता है।

महिंद्रा BE 6 की 682 km रेंज

महिंद्रा BE 6 की 682 km रेंज

महिंद्रा BE 6 दो बैटरी पैक मिलते है, जिसमे कंपनी का कहना है, की 59 kWh बैटरी पैक के साथ 550 km की रेंज देगी और 79 kWh बैटरी पैक के साथ 682 km की रेंज देगी। Mahindra BE 6 महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

कंपनी का कहना है कि, Mahindra BE 6 को 175kW के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में ही 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक इसकी बेटरी को चार्ज किया जा सकता है। Mahindra BE 6 को 11kW AC फास्ट चार्जर के साथ, BE 6e को 0-100 प्रतिशत तक 6-8 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

Mahindra BE 6 Dimension

Mahindra BE 6 Dimension

महिंद्रा BE 6e की 4371 मिमी लंबाई, 1907 मिमी चौड़ाई के साथ, 207 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस ,455 लीटर का बूट स्पेस और 2775 मिमी व्हीलबेस है।

विशेषताएँमाप/विवरण
लंबाई4371 mm
चौड़ाई1907 mm
ऊंचाई1627 mm
बूट स्पेस+फ़्रंक स्पेस455 लीटर+ 45 लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस (लोडेड)207 mm
व्हीलबेस2775 mm

महिंद्रा BE 6 निष्कर्ष

भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। महिंद्रा BE 6 एक एक अच्छा विकल्प है, जिसमे प्रीमियम डिजाइन, और शानदार रेंज इसको हर कंडीशन के लिए उपुक्त बनाते है। साथ ही इसमें ADAS लेवल 2+ और हाई परफॉमेंस मोटर है, जो आज के युवाओ के लिए परफेक्ट है। आप एक 19 से 20 लाख तक EV खरीदने की सोच रहे है, इसे जरूर देखे।

आगे भी देखे: “₹20 लाख से कम में लॉन्च होगी Toyota की पहली इलेक्ट्रिक SUV! Toyota Urban Cruiser EV के फीचर्स और कीमत जानें

महिंद्रा BE 6e: नई इलेक्ट्रिक SUV की कीमत, रेंज, और टॉप फीचर्स जानें!

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक ब्लैक S11 जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी!

महिंद्रा थार रॉक्स 4×4 टॉप मॉडल कीमत और फीचर्स: जानें पूरी जानकारी!