महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन की Price (कीमत) और लॉन्च जाने

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition में नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बलदलावो के अलावा कोई बदलाव नहीं किए गए है, जिसमे इंटरियर और एक्सट्रीयर (आंतरिक और बहरी) बदलाव किए है। इसमें कुछ भी मेकनिकल या इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किए गए है। इन बदलावों को डीलरशिप लेवल पर एक्सेसरीज के तोर पर लगाए जाएंगे। चलिए जानते है क्या-क्या बदलाव हुए है।

क्या बदलाव किए गए है

एक्सट्रीयर

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition के एक्सट्रीयर में डार्क क्रोम देखने को मिलेगा जो फ्रंट ग्रिल, बोनेट स्कूप, फॉग लैंप, डोर (दरवाजो), हैंड लैंप और टेल लैंप्स के ऊपर मिलता हैं। इसके अलावा फ्रंट में आपको बंपर एक्सटेंडर भी ऑफर किया गया है जो मैट ब्लैक फिनिश में आएगा, जिसके साथ में आपको सिल्वर कलर की स्किड प्लेट भी देखने को मिल जाएगी।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

New Scorpio Classic कार्बन फाइबर फिनिश में ORVM (साइड ग्लास) भी दिया गया है, जो इसे और भी आकर्षित बना देता है। Scorpio Classic Boss Edition में 17 इंच के रेगुलर वाले अलॉय व्हील ही मिलते है, इनमे कोई भी बदलाव नहीं किए गए है। Boss Edition में डोर वाइजर्स और रियर बंपर प्रोटेक्टर भी शामिल किया गया है।

इंटरियर

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

अगर इंटीरियर की बात करें तो बॉस एडिशन में आपको ड्यूल टोन इंटरियर (आंतरिक) मिलता है, जो ब्लैक और बेज डैशबोर्ड के कलर के साथ आता है। साथ ही इसमें सीटे और अपहोल्स्ट्री को एक दम नए ब्लैक कलर में बदल दिया गया है। महिंद्रा ने कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए इसमें कम्फर्ट किट भी जोड़ा है, जिसमे तकिए और कुशन शामिल हैं।

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

डेशबोर्ड पर एक नई 9 इंच की टच स्क्रीन दी गई है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, रेडियो, FM, के सपोर्ट के साथ आती है। अब इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी जोड़ा गया है।

Scorpio Classic Boss Edition में इंजन

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

Scorpio Classic Boss Edition में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 3,750 आरपीएम पर 132 PS और 1,600-2,800 आरपीएम पर 320 Nm उत्पन्न करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें ऑटोमैटिक और 4×4 ड्राइवट्रेन का विकल्प नहीं है।

Scorpio Classic Boss Edition के डाइमेंशन्स

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition
मॉडलScorpio Classic N11
लंबाई (mm)4456
चौड़ाई (mm)1820
ऊँचाई (mm)1995
व्हीलबेस (mm)2680
ग्राउंड क्लीयरेंस (mm)209
कर्ब वेट (kg)1820
फ्यूल टैंक क्षमता (लीटर)60

Scorpio Classic Boss Edition Price (कीमत)

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन नाम से अलग से कोई वेरिएंट नहीं आता है। जैसे-जैसे आप एक्सेसरीज लगएंगे वैसे कीमत बढ़ती जाएगी। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन एक्स-शोरूम कीमत ₹13.62 लाख से शुरू होकर ₹17.42 लाख तक है, जो बिना एक्सेसरीज की कीमत है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक 5 रंग में उपलब्ध है, जिसमे गैलेक्सी ग्रे, डायमंड व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और रेड रेज जैसे रंग शामिल हैं। स्कॉर्पियो क्लासिक हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टोर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर, और सिट्रोएन एयरक्रॉस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी मुकाबला करती है।

इन्हे भी देखे: